Latest News

डिंडोरी। गंभीर बीमारी से जूझ रही डिंडोरी जिले की 21 वर्षीय युवती कीर्ति (प्रीति) चंदेल को बेहतर इलाज के लिए प्रधानमंत्री श्री एयर एंबुलेंस योजना के तहत भोपाल एम्स भेजा गया। मध्य प्रदेश सरकार की इस त्वरित और संवेदनशील पहल ने एक बार फिर दिखाया कि दुर्गम इलाकों में रहने वाले जरूरतमंद मरीजों के लिए सरकार गंभीर है।
कीर्ति चंदेल ने पहले रायपुर एम्स में ट्यूमर का इलाज कराया था, लेकिन कुछ समय बाद उसी स्थान पर दोबारा गांठ उभर आई। बीमारी ने इस बार गंभीर रूप ले लिया और कीर्ति के दोनों पैर निष्क्रिय हो गए। चलने-फिरने में असमर्थ कीर्ति को डिंडोरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए तत्काल उच्च स्तरीय इलाज की जरूरत बताई।
ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही कीर्ति
डिंडोरी जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि मरीज के शरीर में ट्यूमर की शिकायत गंभीर है और दोबारा उभरी गांठ के कारण दोनों पैर प्रभावित हो गए हैं। ऐसे में भोपाल एम्स में इलाज के लिए रेफर किया गया है। इसके लिए सरकार की पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई है। भोपाल एम्स के डॉक्टरों से पहले ही समन्वय कर लिया गया है ताकि वहां पहुंचते ही इलाज शुरू हो सके।
औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भेजा गया भोपाल
कीर्ति चंदेल को जिला चिकित्सालय से एंबुलेंस के जरिए पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड लाया गया। कलेक्टर डिंडोरी अंजू पवन भदौरिया की निगरानी में सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं और गंभीर मरीज को एयर एंबुलेंस से भोपाल रवाना किया गया। भोपाल पहुंचने के बाद कीर्ति को हेलीपैड से 108 एंबुलेंस के जरिए सीधे एम्स अस्पताल ले जाया जाएगा।
कीर्ति के पिता ने मोदी-मोहन का जताया आभार
पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलने पर कीर्ति के परिवार ने राहत की सांस ली। कीर्ति के पिता हीरा लाल चंदेल ने कहा कि उन्होंने पहले रायपुर एम्स में इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं मिला। डिंडोरी आने के बाद एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का दिल से धन्यवाद किया।
कीर्ति के भाई कमलेश कुमार ने बताया कि बहन का इलाज पिछले छह महीने से चल रहा है। अब बेहतर इलाज के लिए उसे एम्स भोपाल ले जाया जा रहा है। एयर एंबुलेंस जैसी सुविधा मिलने से परिवार को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया।
सीएमएचओ ने कही यह बात
सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि कीर्ति के पास आयुष्मान कार्ड है, इसलिए भोपाल एम्स में इलाज पूरी तरह निशुल्क रहेगा। वहीं, कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुर्गम जिलों के लोगों के त्वरित और बेहतर इलाज के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की है। इसी योजना के तहत आज कीर्ति को भोपाल एम्स भेजा गया है।
Advertisement
