Download App

Latest News

वनडे सीरीजः भारत ने फिर गंवाया टाॅस : अफ्रीका ने बल्लेबाजी का दिया न्योता, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं, मेहमान टीम में बावुमा की वापसी पश्चिम बंगाल एसआईआर : चुनाव आयोग ने 46 लाख से अधिक फर्जी वोर किए चिन्हित, अब और उबलेगी सियासतमेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2025 : स्विट्जरलैंड को रौंद क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, अगला मुकाबला अब बेल्जियम सेआपरेशन सिंदूर : झूठे दावे से बाज नहीं आ रहे ट्रंप, फिर अलापा सीजफायर का रागअसम सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत : लाखों परिवारों को अब 300 रुपए में मिलेगा एलपीजी सिलेंडरसाइक्लोन दित्वाह का तमिलनाडु में अब भी असर : झमाझम बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन अस्तव्यस्त, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंदसीईसी ज्ञानेश कुमार देश का बढ़ाएंगे मानः : आज संभालेंगे इंटरनेशनल आईडीईए की वैश्विक अध्यक्षता

साइक्लोन दित्वाह का तमिलनाडु में अब भी असर : झमाझम बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन अस्तव्यस्त, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

Featured Image

Author : admin

Published : 03-Dec-2025 12:01 PM

चेन्नई। साइक्लोन दित्वाह भले ही कमजोर होकर गहरे दबाव और फिर लो-प्रेशर एरिया में बदल गया हो, लेकिन इसका असर अब भी तमिलनाडु में भारी बारिश के रूप में जारी है। राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।

कल्लाकुरिची, तिरुकोइलूर, मनालुरपेट्टई और तिरुपलापंडल में मंगलवार रात से लगातार तेज बारिश और गरज के साथ तूफान बना हुआ है। लगातार पानी गिरने से निचले इलाकों में जलभराव बढ़ गया है और लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चेन्नई और उसके आसपास के जिले (तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम) तीसरे दिन भी सुबह से लगातार बारिश की चपेट में रहे।

रिहायशी और निचले इलाकों में भरा पानी

शहर की कई मुख्य सड़कों, रिहायशी इलाकों और निचले मोहल्लों में पानी भर गया है। वाहन धीमी गति से चल रहे हैं और कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (आईएएमडी) ने बुधवार को नीलगिरि, इरोड और कोयंबटूर में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में स्कूल-काॅलेज सब बंद

चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। तचेंगलपट्टू में केवल स्कूल बंद किए गए हैं। कॉलेज खुले रहेंगे। रानीपेट (अरक्कोनम और नेमिली तालुक) में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित हुई है। कुड्डालोर, कल्लाकुरिची और विल्लुपुरम में भी बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे।

अलर्ट मोड में आपदा प्रबंधन की टीमें

उत्तरी और पश्चिमी जिलों में आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह सतर्क मोड में हैं। संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी गई है। उत्तर-पूर्वी मानसून की सक्रियता और तटीय क्षेत्रों में बने लो-प्रेशर के कारण बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें और बरसात से प्रभावित इलाकों में सतर्कता बरतें।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder