Latest News

भोपाल। केंद्रीय मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां कई वाहन और उपकरण जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई सांसद सिंधिया के निर्देश पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के मल्हारगढ़, बिल्हेरू एवं भेड़का घाट पर खनिज बजरी के अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें केंद्रीय मंत्री व सांसद सिंधिया तक पहुंच रही थीं।
इन शिकायतों को सिंधिया ने गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिस पर जिला कलेक्टर और एसपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की और 7 डंपर, 3 पोकलिन मशीनें, 2 ट्रैक्टर ट्रॉलियों सहित अन्य उपकरण जब्त किए तथा अवैध खनन को बंद कराया।
कार्रवाई ने माफियाओं को दिया स्पष्ट संदेश
केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई ने माफियाओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया हुआ है और किसी भी तरह की अनियमितता स्वीकार्य नहीं है।
हाल ही किसानों की समस्या सुनी थी सिंधिया ने
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से लेकर आमजनों की समस्याओं के निपटारे पर खास जोर दिया। खाद वितरण व्यवस्था का जायजा लिया, किसानों की समस्या सुनी और उनके निदान की दिशा में पहल की। साथ ही अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। इतना ही नहीं, खाद की लाइन में लगी एक आदिवासी महिला की मौत पर उसके परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post