Download App

Latest News

ग्रामीण परिवारों की आर्थिक सुरक्षा की रीढ़ बना पोस्ट आफिस : केन्द्रीय मंत्री का दावा विश्व में पहले नंबर पर होगा भारत का डाक विभागभारत एक जादुई जगह : माघ मेले में इटली से आई महिला पर्यटक ने शेयर किया अनुभव, काशी जाने की भी योजना बना रहीं लुक्रेजिया ईडी की रेड के बाद उबली बंगाल की सियासत : भाजपा ने ममता पर किया वार- कहा- आजाद भारत में आज तक नहीं हुआ ऐसा400 करोड़ की जन नायकन अब जल्द बड़े परदे पर होगी रिलीज : तमिल सुपरस्टार थलपति को हाईकोर्ट से मिली राहत, खुशी से झूमे फैंसWPL 2026 का आगाज आजः कौर-स्मृति के बीच होगा पहला मुकाबला : ओपनिंग सेरेमनी में हनी सिंह, जैकलीन और हरनाज संधू करेंगे परफॉर्म

शब्दकोश में ऐसा शब्द नहीं, जो संतान-शोक की पीड़ा को कर सकें कम : अनिल अग्रवाल के बेटे के निधन पर मनोज मुंतशिर ने बयां किया दर्द

अनिल अग्रवाल के बेटे के निधन पर मनोज मुंतशिर ने बयां किया दर्द
a

admin

Jan 08, 202601:44 PM

मुंबई। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल के आकस्मिक निधन से पूरा देश स्तब्ध है। अमेरिका में हुए हादसे पर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया है।

मनोज मुंतशिर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो साल पहले अनिल अग्रवाल के परिवार संग मनाई होली की तस्वीर पोस्ट कर अपने दर्द को बयां किया। मनोज ने लिखा, कभी-कभी हंसी और खुशी की उम्र इतनी कम होती है कि पलक झपकते ही सब बदल जाता है। यह तस्वीर सिर्फ दो साल पहले की है, जब हमने धूमधाम से होली मनाई थी।

अनिल अग्रवाल और किरण अग्रवाल की पीड़ा का किया जिक्र

मुंतशिर ने अनिल अग्रवाल और उनकी पत्नी किरण अग्रवाल की पीड़ा का जिक्र करते हुए कहा, आज अनिल अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी किरन जी, अपने जीवन की सबसे अंधेरी, दुखद और उदास गली में एक-दूसरे का हाथ थामे खड़े हैं। विश्वास नहीं होता कि जिस बच्चे को कल गोद में उठाया था, आज उसे कंधों पर उठाना है।

शब्दकोश में ऐसा शब्द नहीं....

मनोज मुंतशिर ने अग्निवेश को याद करते हुए लिखा कि वह सिर्फ 49 वर्ष की आयु में इस दुनिया से चले गए। उन्होंने संतान खोने के दर्द को असहनीय बताते हुए कहा, शब्दकोश में ऐसा कुछ नहीं है जिसे लिख या बोल के हम संतान-शोक की पीड़ा कम कर सकें लेकिन ईश्वर से प्रार्थना तो कर ही सकते हैं कि आपको असहनीय वेदना सहने की ताकत दें। अग्निवेश वेदांता ग्रुप की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के बोर्ड में शामिल थे।

अनिल अग्रवाल ने खुद सोशल मीडिया पर इस घटना को अपनी जिंदगी का सबसे काला दिन बताया। उन्होंने लिखा कि अग्निवेश स्कीइंग हादसे के बाद न्यूयॉर्क के अस्पताल में रिकवर कर रहे थे, लेकिन अचानक कार्डियक अरेस्ट से सब कुछ बदल गया। परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
शब्दकोश में ऐसा शब्द नहीं, जो संतान-शोक की पीड़ा को कर सकें कम : अनिल अग्रवाल के बेटे के निधन पर मनोज मुंतशिर ने बयां किया दर्द