Download App

Latest News

सुभाष घई की पसंदीदा फिल्म है 'ब्लैक एंड व्हाइट' : निर्देशक ने बताई मजेदार वजह तेलंगाना फोन टैपिंग मामला : पूर्व एसआईबी चीफ एसआईटी के चंगुल से मुक्त, दो हफ्ते तक रहे सलाखों के पीछे वीर बाल दिवस पर सीएम का बड़ा ऐलान : गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के शहादत को पढ़या जाएगा मप्र के स्कूलों में 'मैं कभी नहीं भूल सकती' : सहर बंबा ने साझा किए बीते 25 सालों में पांच सबसे यादगार पलएशेज सीरीज : मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन लगी विकेटों की झड़ी, मेजबान 153 पर तो मेहमान 110 रन पर हुए ढेर

वीर बाल दिवस पर सीएम का बड़ा ऐलान : गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के शहादत को पढ़या जाएगा मप्र के स्कूलों में

गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के शहादत को पढ़या जाएगा मप्र के स्कूलों में
a

admin

Dec 26, 202503:26 PM

भोपााल। वीर बाल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव शुक्रवार को राजधानी के हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचे और माथा टेका। सीएम ने गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के चारों साहिबजादों को नमन किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के साहिबजादों की शहादत को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि गुलाब का फूल लगाकर बाल दिवस नहीं मनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश दुनिया आज हमारे बाल वीरों को याद कर रही हैं। धन्य हैं वो माता जिसने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया। हमेशा वीर बलिदानियों को याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की महान शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी। सही मायने में बाल दिवस ये हैं। उन्होंने आगे कहा कि गुलाब का फूल लगाने से बाल दिवस नहीं मनाया जा सकता। बल्कि सत्य और न्याय के लिए वीर साहिबजादों ने अधर्म के खिलाफ अपना बलिदान दिया, उन्हें शत-शत नमन है। वहीं सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि साहिबजादों की शहादत को एमपी के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
वीर बाल दिवस पर सीएम का बड़ा ऐलान : गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के शहादत को पढ़या जाएगा मप्र के स्कूलों में