Latest News

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के स्थगित हो गया है। सत्र के लोकसभा में विपक्ष सांसदों के हंगामे के कारण कोई विधायी काम नहीं हुआ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। इसके कुछ देर बाद ही राज्यसभा के सभापति ने भी राज्यसभा की कार्यवाही को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया। शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद परंपरा के मुताबिक चाय पार्टी का आयोजन हुआ।
टी पार्टी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव समेत विभिन्न दलों के नेता शामिल दिखाई दिए। तस्वीरें सामने आने के बाद अब कयास लगने शुरू हो गए हैं कि इस टी मीटिंग में क्या-क्या बातें हुईं?
राजनाथ सिंह के बगल वाली सीट में बैठी प्रियंका
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी के बीच वायनाड को लेकर बातचीत हुई है। बता दें कि प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की बातचीत को सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष की तल्खी से अलग सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक बताया जा रहा है। खास बात ये रही कि वायनाड से पहली बार की सांसद प्रियंका गांधी को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बगल वाली सीट दी गई। वहीं रक्षा मंत्री के पास वाली सीट पर प्रधानमंत्री मोदी बैठे दिखाई दिए।
संसद सत्र के समापन के बाद यह है परंपरा
गौरतलब है कि संसद सत्र के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के साथ बैठक करते हैं। मानसून सत्र के समापन पर भी ऐसी बैठक हुई थी, लेकिन विपक्ष ने उस बैठक का बहिष्कार किया था। इस बार की बैठक में प्रियंका गांधी शामिल हुईं।
गडकरी ने प्रियंका को कराया था भोजन
गुरुवार को लोकसभा में जब प्रियंका गांधी ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से समय नहीं मिलने की शिकायत की थी तो उन्होंने कहा था कि उनका दरवाजा तो हमेशा खुला रहता है। गडकरी ने कहा कि आप प्रश्नकाल के बाद उनके ऑफिस में आकर मिल सकती हैं। इसके बाद प्रियंका गांधी ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में जाकर मुलाकात की थी, जहां गडकरी ने उन्हें स्वादिष्ट डिश भी खिलाई। सत्र समापन के बाद भी जो तस्वीरें सामने आईं, उनमें भी सत्ता और विपक्षी सांसद मुस्कुराते हुए नजर आए, जो कहीं न कहीं देश के लोकतंत्र की खूबसूरती को दिखाती हैं।
Advertisement

Related Post