Download App

Latest News

सबरीमाला GOLD चोरी मामला : एसआईटी के काम में बाधा डाल रहे दो सीनियर आईपीएस, नेता प्रतिपक्ष का बड़ा दावा सर्दियों में हेल्दी स्नैक : भुना मखाना शरीर को देता है गर्माहट और एनर्जी'मुझे तुम पर गर्व है...' : अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने लिखा इमोशनल मैसेज 'पुराने किरदार में लौटना खुद को दोबारा खोजने जैसा' : 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' में वापसी पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकीभारत के खिलाफ बोलने राहुल ने ली सुपारी : बर्लिन में दिए बयान पर भाजपा नेता का हमला, चुघ ने चीन के तारीफ पर भी घेरा

कला जलग के लिए दुखद : नहीं रहे संगीत गुरु पूरन शाह कोटी, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, कई बड़े कलाकारों को पहुंचाया था शिखर पर

नहीं रहे संगीत गुरु पूरन शाह कोटी, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, कई बड़े कलाकारों को पहुंचाया था शिखर पर
a

admin

Dec 22, 202504:14 PM

नई दिल्ली। पंजाबी संगीत और कला जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर गायक मास्टर सलीम के पिता और प्रतिष्ठित संगीत गुरु पूरन शाह कोटी का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका जाना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। पूरन शाह कोटी ने अपने जीवन में संगीत की दुनिया को दिशा दी और कई बड़े कलाकारों को प्रशिक्षण देकर उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जानकारी के मुताबिक, पूरन शाह कोटी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनकी तबीयत में लगातार गिरावट देखी जा रही थी, जिसके बाद उन्हें जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे पंजाबी संगीत समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई।

पूरन शाह कोटी का योगदान पंजाबी संगीत में महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने मास्टर सलीम को बचपन से ही संगीत के लिए प्रेरित किया और हर कठिन समय में उसका हौसला बढ़ाया। मास्टर सलीम कई बार मंचों पर यह स्वीकार कर चुके हैं कि उनके पिता का आशीर्वाद और मार्गदर्शन ही उनकी सफलता की सबसे बड़ी वजह रहा है।

पूरन शाह कोटी ने कई दिग्गज गायकों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने हंसराज हंस और जसबीर जस्सी जैसे मशहूर गायक बनाए। इसके अलावा, बब्बू मान को भी शुरुआती दौर में उन्होंने मार्गदर्शन और मंच प्रदान किया, जिससे उन्हें पहचान मिली और वे संगीत जगत में खुद को स्थापित कर सके। पूरन शाह कोटी का जीवन और उनके द्वारा संगीत के क्षेत्र में दिए गए योगदान को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके द्वारा प्रशिक्षित कलाकार उनके योगदान की गाथा को आगे बढ़ाते रहेंगे।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder