Latest News

भोपाल। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर कार्य पूर्ण कर ली है। उक्त प्रक्रिया में मतदाता सूची से लगभग 42 लाख 74 हजार 160 वोटर्स के नाम कट चुके हैं। आज बुधवार से ऐसे मतदाताओं को नोटिस दिए जाएंगे। इसके साथ ही दावा आपत्ति और जांच की प्रक्रिया चलेगी। जो मतदाता दस्तावेज नहीं दे पाएंगे, उनके नाम अंतिम वोटर लिस्ट से हटा दिए जाएंगे।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने पत्रकारवार्ता में दी। बता दें कि मंगलवार को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन हो चुका, वही 21 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी। पहले तीन पर इंदौर में 1,33,696, भोपाल 1,16,925 और जबलपुर 69,394 अनुपस्थित रहे।
5.31 करोड़ वोटरों का ही हो सका सर्वे
झा ने बताया कि कुल 5 करोड़ 74 लाख 06 हजार 143 वोटर से 5 करोड़ 31 लाख 31 हजार 983 ही एसआईआर हो सका। इनमें से 31 लाख 51 हजार यानी 5.49 प्रतिशत शिफ्टेड और अनुपस्थित मतदाता है। 8 लाख 46 हजार यानी 1.47 प्रतिशत वोटरों की मौत हो चुकी है। 2 लाख 77 हजार यानी 0.48 प्रतिशत मतदाता ऐसे हैं, जिनके नाम एक से ज्यादा जगह पर दर्ज है।
21 फरवरी को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची
झा ने बताया कि 24 दिसबंर से 22 जनवरी तक दावा आपत्ति मंगाई गई है। बुधवार से हम कटे मतदाताओं को नोटिस तामील करेंगे। इसके साथ ही जांच की प्रक्रिया चलेगी। 21 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। प्रदेश में दिवंगत मतदाताओं की संख्या 8 लाख 46 लाख यानि 1.47, शिफ्ट और अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या 31 लाख 51 हजार यानी 5.49 प्रतिशत है।
Advertisement
