Download App

Latest News

किसानों की आय दोगुना करने में फूलों की अहम भूमिका : MP में 43 हजार हैक्टेयर में हो रही खेती, इंदौर पहले नंबर परमप्र में एसआईआर के नाम पर नहीं रुक रहा फर्जीवाड़ा : नाथ ने ईसी की व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, राजधानी का दिया हवालासेहत : देसी घी में छिपा है सौंदर्य का खजाना, झुर्रियों और रूखी त्वचा से मिलेगी राहतद बैड्स ऑफ बॉलीवुड विवाद : दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, केस लौटायाअब मैं खेल रहा हूं बेहतर मानसिकता के साथ : 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर बोले शिवम- खेलने से मजबूत हुआ आत्मविश्वास

मप्र में एसआईआर के नाम पर नहीं रुक रहा फर्जीवाड़ा : नाथ ने ईसी की व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, राजधानी का दिया हवाला

नाथ ने ईसी की व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, राजधानी का दिया हवाला
a

admin

Jan 29, 202603:08 PM

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने चुनाव आयोग की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि फर्जी आवेदनों के जरिए मतदाताओं के मताधिकार को छीनने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

राजधानी भोपाल में नाम कटवाने के लिए फर्जी आवेदनों का मामला सामने आने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर फर्जीवाडा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश में ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जहां लोगों ने दूसरों के नाम से फॉर्म सात भरके मतदाता सूची में मौजूद नाम काटने के लिए आवेदन किया है।

अकेले भोपाल से 9 हजार मामले

उन्होंने कहा कि अकेले भोपाल में ही इस तरह के नौ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। फॉर्म सात के जरिए इस तरह से नाम कटने के फर्जी आवेदन देश के मतदाता के अधिकार को छीनने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा की गई व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि जब चुनाव आयोग द्वारा तैनात बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता की जांच कर रहे हैं तो उन्हीं को सुनिश्चित करना चाहिए कि कौन वहां रह रहा है या नहीं।

चुनाव आयोग ने वैध मतदाता के सामने खड़ा किया बड़ा संकट

उन्होंने आगे कहा कि गैर सरकारी व्यक्तियों को किसी का भी नाम कटवाने का आवेदन देकर चुनाव आयोग ने वैध मतदाता के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। वोट चोरी के षड्यंत्र को हर हाल में खत्म करने की जरूरत है।

दरअसल, राजधानी में लगभग नौ हजार ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें फर्जी आवेदनों के जरिए मतदाता के नाम काटने को कहा गया है। इसे प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की जांच की बात कही है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर एक तरफ चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं, वहीं वोट चोरी को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश की है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
मप्र में एसआईआर के नाम पर नहीं रुक रहा फर्जीवाड़ा : नाथ ने ईसी की व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, राजधानी का दिया हवाला