Download App

Latest News

मप्र एसआईआर को लेकर सिंघार ने खड़े किए गंभीर सवाल : राजधानी में ही अकेले ढाई से तीन लाख वोटरों के कटे नामअंडर-19 विश्व कप : भारत से टकराने से पहले घायल हुआ पाकिस्तान!, कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबलाशरीर को वज्र की तरह मजबूत बना देगी हीरा भस्म : कैंसर, गठिया और दिल से जुड़े रोगों में भी लाभकारीअमेरिका में आर्थिक संकट : फिर बन रही शटडाउन की स्थिति, ट्रंप के फेडरल बजट पास न करा पाने से बने ऐसे हालातढाई किलो के हाथ के साथ 5 किलो का दिल : 'बॉर्डर-2' की बीटीएस वीडियो में दिखा सनी देओल का अनदेखा पहलू

सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने का रास्ता क्लियर : एनसीपी ने चुना विधायक दल का नेता, आज शाम को लेक उप मुख्यमंत्री पद की शपथ

एनसीपी ने चुना विधायक दल का नेता, आज शाम को लेक उप मुख्यमंत्री पद की शपथ
a

admin

Jan 31, 202603:05 PM

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम रहे अजित पवार के असमायिक निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार आज उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। इससे पहले उन्हें एनसीपी अजित गुट का नया विधायक दल का नेता चुना गया। बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल ने उने सुनेत्रा के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। पार्टी के इस फैसले के बाद अब वह शाम को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी।

बैठक से पहले इससे पहले एनसीपी नेताओं ने दिवंगत अजित पवार को श्रद्धांजलि दी। पार्टी नेताओं के मुताबिक यह फैसला संगठन और राज्य की राजनीति के लिए निर्णायक माना जा रहा है। सुनेत्रा पवार को विधायदल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी सभी उपस्थित विधायकों के हस्ताक्षर के साथ एक औपचारिक पत्र राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपेगी. यह पत्र नेतृत्व परिवर्तन की आधिकारिक सूचना का काम करेगा और पार्टी की पूरी एकजुटता और समर्थन को उनकी नियुक्ति के लिए प्रमाणित करेगा

पार्टी ने दिया एकजुटता का संदेश

एनसीपी विधायकों के इस कदम से सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री बनने की प्रक्रिया और भी मजबूत हुई है, जबकि पार्टी के भीतर एकजुटता का संदेश भी साफ तौर पर दिखाई देता है। एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने कहा है कि पार्टी दिवंगत अजित दादा की अस्थियां पूरे महाराष्ट्र में ले जाएगी। उन्होंने हालिया वीडियो और बैठक को लेकर सफाई देते हुए बताया कि यह मुलाकात एक कृषि प्रदर्शनी के दौरान चाय पर हुई थी, जिसमें स्थानीय निकाय चुनावों पर चर्चा हुई।

सुनेत्रा को लेकर विधायकों ने सर्वसम्मति से लिया फैसला

तटकरे के मुताबिक, उसी के बाद अजित दादा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद पूरे घटनाक्रम पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही तटकरे ने साफ किया कि एनसीपी के विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं ने सुनेत्रा पवार को लेकर सर्वसम्मति से फैसला लिया है, जो पार्टी की अगली रणनीति के लिए अहम माना जा रहा।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने का रास्ता क्लियर : एनसीपी ने चुना विधायक दल का नेता, आज शाम को लेक उप मुख्यमंत्री पद की शपथ