Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

पंजाबः भ्रष्टाचारियों पर मान सरकार का बड़ा एक्शन : नप गए दो दर्जन जेलों के अधिकारी-कर्मचारी, मिल चुकी थी कई शिकायतें

 नप गए दो दर्जन जेलों के अधिकारी-कर्मचारी, मिल चुकी थी कई शिकायतें
G

Ganesh Sir

Jun 28, 202512:39 PM

चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर सख्त हो गई है। यही नहीं जेलों में हुए भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन लेते हुए राज्य के 25 जेलों के अधिकारी-कर्मचारियों पर गाज गिरा दी है। सस्पेंड हुए अधिकारियों में 3 डिप्टी सुपरिटेंडेंट, 2 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और बाकी अन्य जेल के कर्मचारी है। मान सरकार ने यह बडा एक्शन जेलों के अंदर फैले ड्रग्स नेटवर्क को खत्म करने के लिए लिया है। इन सभी अधिकारी-कर्मचारियों पर जेल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और ड्रग्स समेत तमाम नेटवर्क में शामिल होने का आरोप। इनके खिलाफ कई बार शिकायतें भी मिल चुकी थी।

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्रवाई का मकसद जेलों की कार्यप्रणाली में सुधार लाना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, ताकि अधिकारी अपने पद की गरिमा समझें और लापरवाही से बचें। उम्मीद की जा रही है कि इससे जेल अधिकारी अपने काम को और ज्यादा निष्ठा के साथ करेंगे। उन्होंने कहा, यह किसी से छिपा नहीं है कि पंजाब सरकार शुरू से ही नशे के खिलाफ सख्त रही है। नशे पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार कई अहम कदम उठा चुकी है।

ड्रग्स नेटवर्क को खत्म करने में मदद मिलेगी

वहीं, जानकारों का कहना है कि सरकार के इस एक्शन से भ्रष्टाचार और ड्रग्स नेटवर्क को खत्म करने में मदद मिलेगी। क्योंकि इन अधिकारियों से जेल में भ्रष्टाचार और नशे के नेटवर्क से जुड़े गैंग के लोगों को मदद मिलती थी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक जेलों में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने 25 जेलों के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद अब जेलों के कामकाज में सुधार आएगा. क्योंकि इन अधिकारियों से जेल में भ्रष्टाचार और नशे के नेटवर्क से जुड़े गैंग के लोगों को मदद मिलती थी।

गौरतलब है कि हाल ही में, 26 जून को पंजाब सरकार ने डेटा इंटेलिजेंस और तकनीकी सहायता इकाई स्थापित करने के लिए अनन्या बिड़ला फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तब कहा था कि यह कदम राज्य भर में नशे पर अंकुश लगाने के लिए उठाया गया है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder