Download App

Latest News

गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक परंपरा : राष्ट्रीय ध्वज को दी जाती है 21 तोपों की सलामी, 105 मिमी स्वदेशी लाइट फील्ड गन का होता है इस्तेमालकमजोर वर्गों के हित में मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, : एमएसएमई सेक्टर को राहत देने सिडबी को 5,000 करोड़ की मदद को भी दी मंजूरी प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश : ग्रामीणों की सूझबूझ से बची पायलटों की जान, तालाब में गिरा था दुर्घटनाग्रस्त विमानपंजाब पुलिस को बड़ी सफलता : पाक पोषित अवैध हथियारों के नेटवर्क को किया ध्वस्त, हाथ लगा हथियारों को जखीरा, दो धराएस्वास्थ्य : हर बीमारी का इलाज आयुर्वेदिक औषधीय गोंद, जानें कब किसका करें सेवन

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता : पाक पोषित अवैध हथियारों के नेटवर्क को किया ध्वस्त, हाथ लगा हथियारों को जखीरा, दो धराए

पाक पोषित अवैध हथियारों के नेटवर्क को किया ध्वस्त, हाथ लगा हथियारों को जखीरा, दो धराए
a

admin

Jan 21, 202601:34 PM

अमृतसर। पंजाब पुलिस राज्य में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए लगातार आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान से जुड़े एक अवैध हथियारों के नेटवर्क को ध्वस्त किया।

इस कार्रवाई में अमृतसर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से छह आधुनिक पिस्टल बरामद कीं, जिनमें दो ग्लॉक और चार .30 बोर पिस्टल शामिल हैं। साथ ही दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों का संबंध हथियार तस्करी से था और ये विदेशी हैंडलर्स के निर्देश पर गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई कर रहे थे। मामले में आर्म्स एक्ट के तहत इस्लामाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

पंजाब पुलिस ने शुरू किया आॅपरेशन

वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब पुलिस ने मंगलवार से ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य राज्य में विदेशी और स्थानीय गैंगस्टरों के नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त करना है। पहले दिन यानी ऑपरेशन प्रहार डे 1 में राज्यभर में भारी पुलिस छापेमारी की गई। करीब 2,000 से अधिक पुलिस टीमें अलग-अलग इलाकों में गईं और 60 गैंगस्टरों के सहयोगियों और ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 1,314 लोग जिन्हें गैंगस्टरों का समर्थन या मदद करने का शक था, उन्हें हिरासत में लिया गया। अब उनका सत्यापन और कानूनी कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने सुबह की गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी

बठिंडा में भी पुलिस ने सुबह के समय गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई एसपी सिटी नरिंदर सिंह की अगुवाई में की गई। इस अभियान का मकसद न केवल अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को पकड़ना है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बनाए रखना भी है। पंजाब पुलिस लगातार राज्य में संगठित अपराधियों और गैंगस्टरों की जड़ें काटने के लिए काम कर रही है। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे या किसी गैंगस्टर के बारे में जानकारी हो, तो वे तुरंत एंटी-गैंगस्टर हेल्पलाइन 93946-93946 पर सूचित करें।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder