Download App

Latest News

बजट सत्र से पहले सरकार ने आहूत की आल पार्टी मीटिंग : विपक्ष ने जाहिर किए इरादे, रिजिजू ने माननीयों से की अपीलफ्रांस में आकार ले रहा पहला हिन्दू मंदिर : भारत से पेरिस पहुंची नक्कासीदार शिलाएं, कुशल कारीगरों ने तराशा है शिलाखंडों को5-डे वर्क वीक की मांग को लेकर सड़क पर आए बैंक कर्मचारी : बोले- हमारी मांग जायज, काम के प्रेशर से बिगड़ रहा वर्कलाइफ बैलेंस, रोजमर्रा के काम हुए प्रभावितमप्र कांग्रेस के दिग्गजों की हाईकमान ने ली क्लास : बैठक में मौजूद रहे पीसीसी चीफ-प्रदेश प्रभारी, आलाकमान ने जिलाध्यक्षों के कामकाज का लिया ब्यौराराहुल के पटका न पहनने पर भाजपा का तीखा प्रहार : नकवी बोले- सातंमी अहंकार और सुल्तान जैसी सोच से टूट चुके हैं राहुल- कांग्रेस

मप्र कांग्रेस के दिग्गजों की हाईकमान ने ली क्लास : बैठक में मौजूद रहे पीसीसी चीफ-प्रदेश प्रभारी, आलाकमान ने जिलाध्यक्षों के कामकाज का लिया ब्यौरा

बैठक में मौजूद रहे पीसीसी चीफ-प्रदेश प्रभारी, आलाकमान ने जिलाध्यक्षों के कामकाज का लिया ब्यौरा
a

admin

Jan 27, 202602:36 PM

भोपाल। दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन को लेकर बैठक हुई। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी शामिल हुए। मीटिंग में जिलाध्यक्षों के कामकाज की पूरी रिपोर्ट ली गई है। आलाकमान की तरफ से मध्यप्रदेश नेतृत्व को निर्देश दिया गया है कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी बनाएं। संगठन सृजन के तहत जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पहली समीक्षा बैठक हुई है।

एमपी कांग्रेस को आक्रामकता के साथ सरकार का घेराव करना होगा। प्रदेश की जनता के मुद्दों को जोर शोर से उठाना होगा। आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य पदाधिकारीयों को दिल्ली बुलाकर यह निर्देश दिए है। पार्टी के काम और संगठन में कसावट लाने के साथ ही जल्द जिला कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए हैं।

कल 28 जनवरी को फिर से बड़ी बैठक होगी। जिसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई नेता शामिल होंगे। वहीं उमंग सिंघार ने बताया कि आलाकमान मध्य प्रदेश को लेकर अलर्ट है। एमपी में कामकाज की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। हम लोग जितनी जल्दी संगठन बना लेंगे, चुनाव के लिए उतनी मजबूती से तैयारी कर पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के लिए सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
मप्र कांग्रेस के दिग्गजों की हाईकमान ने ली क्लास : बैठक में मौजूद रहे पीसीसी चीफ-प्रदेश प्रभारी, आलाकमान ने जिलाध्यक्षों के कामकाज का लिया ब्यौरा