Download App

Latest News

सेहत : चुपचाप पैर पसारती है ये आंत से जुड़ी बीमारी, लक्षणों को न करें अनदेखाआमिर के फैंस के लिए सरप्राइज : हैप्पी पटेल का ट्रेलर रिलीज, जासूस के दिलचस्प किरदार में छा गए वीर दासआाईबीएम ने बड़े अभियान का किया ऐलान : 2030 तक 50 लाख भारतीय युवाओं को एडवांस टेक्लोलाॅजी से करेगा प्रशिक्षितबीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स : रत्चानोक इंतानोन की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार, लीग स्टेज में चीन की हान यू को दी शिकस्तबलूच महिलाओं पर कहर ढा रही मुनीर की सेना : गायब होने के मामलों में एचआरसीबी ने जताई चिंता, कही यह बात

गोवा मुक्ति दिवस : पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा ने वीरों को दी श्रद्धांजलि

Featured Image

Author : admin

Published : 19-Dec-2025 11:57 AM

नई दिल्ली। हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारतीय गणराज्य के मानचित्र पर गोवा, दमन और दीव को पुर्तगाली शासन से मुक्त कर भारत में शामिल किया गया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके दृढ़ संकल्प और बलिदान ने इस क्षेत्र को पुर्तगाली शासन से आजादी दिलाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, गोवा मुक्ति दिवस हमें हमारी राष्ट्रीय यात्रा के एक अहम अध्याय की याद दिलाता है। हम उन लोगों के अदम्य साहस को याद करते हैं जिन्होंने अन्याय को मानने से इनकार कर दिया और हिम्मत और पक्के इरादे के साथ आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। उनके बलिदान हमें आज भी प्रेरणा देते हैं, क्योंकि हम गोवा की चैतरफा तरक्की के लिए काम कर रहे हैं।

बहादुर आत्माओं की विरासत पीढ़ियों को करेगी प्रेरित

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पोस्ट में लिखा, गोवा मुक्ति दिवस पर मैं इस खूबसूरत राज्य के अपने भाइयों और बहनों को दिल से शुभकामनाएं देता हूं। आज, हम उन बहादुर आत्माओं को याद करते हैं जिनकी हिम्मत और बलिदान से गोवा आजाद हुआ और सही मायने में आजमद भारत का हिस्सा बना। उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। मैं इन नायकों को सम्मान के साथ नमन करता हूं और हर गोवावासी की भलाई, खुशी और तरक्की के लिए प्रार्थना करता हूं।

गोवा भारत का अभिन्न अंगः अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, आज की पीढ़ी शायद यह नहीं जानती कि 1961 तक भारतीयों को गोवा जाने के लिए परमिशन लेनी पड़ती थी। प्रभाकर वैद्य, बाला राया मापारी, नानाजी देशमुख और जगन्नाथ राव जोशी जैसे कई महान लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और गोवा की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। हमारे देशभक्तों के महान बलिदानों के बाद, गोवा भारत का एक अभिन्न अंग बन गया। पूरे दिल से आभार व्यक्त करते हुए, मैं उन सभी महान आत्माओं को नमन करता हूं जिन्होंने गोवा की आजादी के लिए बहुत कष्ट सहे।

शहीदों को दिल से श्रद्धांजलिः गोवा के सीएम

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक्स पोस्ट में लिखा, गोवा मुक्ति दिवस पर आइए हम गर्व से उस ऐतिहासिक पल को याद करें जिसने औपनिवेशिक शासन का अंत किया और गोवा को भारतीय संघ में मिलाया। इस दिन, मैं उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को दिल से श्रद्धांजलि देता हूं जिनके साहस, बलिदान और अटूट संकल्प ने गोवा की मुक्ति का रास्ता बनाया। यह दिन हमें हमारी मुश्किल से मिली आजादी को संजोने और एक आत्मनिर्भर और विकसित गोवा के लिए मिलकर काम करते रहने की याद दिलाता है। इस गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर पर सभी गोवावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, गोवा मुक्ति दिवस पर हम उन लोगों को याद करते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। उनके विजन ने गोवा को एक नई शुरुआत दी। आज, हम एक ऐसा राज्य बनाने में लगे हैं जो अपनी विरासत पर गर्व करता है, अपनी यात्रा में आत्मविश्वासी है, और सभी की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते हुए एक ऐसा गोवा बना रहे हैं जो उनके सपनों को दिखाता है, जो मजबूत, समावेशी और भविष्य की ओर देखने वाला है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder