Download App

Latest News

सीएम ने वर्ष 2026 के कैलेंडर का किया विमोचन, : समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश की थीम पर हुआ पब्लिशशाहरुख खान का एजेंडा हिंदू विरोधी : हनुमानगढ़ी के संत ने देवकीनंदन ठाकुर के बयान का किया समर्थन, कहा- उन्होंने हिन्दुओं के बारे में भी नहीं सोचालैक्टिक एसिड से भरपूर कच्चा दूध : त्वचा को अंदर से साफ करने में करे मददटी-20 विश्व कप में मिशेल मार्श करेंगे कप्तानी : ऑस्ट्रेलिया ने टीम का किया ऐलान, चयनकर्ताओं ने इंजर्ड खिलाड़ियों पर भी जताया भरोसामोहब्बत नहीं, मौत का जश्न है आज मेरे पिया घर आवेंगे : जानें कैलाश खेर के गाने की इनसाइड स्टोरी

केरल में भाजपा की जीत नए सवेरे का संकेत : पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम मेयर और पार्षदों को दी बधाई

पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम मेयर और पार्षदों को दी बधाई
a

admin

Jan 01, 202603:53 PM

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम के नवनिर्वाचित मेयर वीवी राजेश को पत्र लिखकर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने इसे केरल के लिए नए साल का विशेष उपहार बताया और कहा कि यह सफलता वर्षों की मेहनत, संघर्ष और समर्पण का परिणाम है।

इस पत्र में पीएम मोदी ने मेयर वीवी राजेश और उपमेयर जीएस आशा नाथ को शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने वाले भाजपा के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी शुभकामनाएं दीं। इस उपलब्धि को पार्टी के लिए ऐतिहासिक करार दिया।

प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम के साथ अपने भावनात्मक जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि यह शहर हर मलयाली के दिल में विशेष स्थान रखता है। यह श्री पद्मनाभस्वामी के आशीर्वाद से पवित्र है और केरल की राजधानी होने के साथ-साथ विचारकों, समाज सुधारकों, कलाकारों, कवियों, संगीतज्ञों और संतों की भूमि रही है। ऐसे महान शहर का भाजपा को आशीर्वाद देना विनम्र करने वाला अनुभव है। पत्र में उन्होंने कहा कि विकसित तिरुवनंतपुरम का भाजपा का विजन शहर के हर वर्ग तक पहुंचा है। लोगों ने केंद्र सरकार के कामकाज और विभिन्न राज्यों में शहरी विकास के प्रयासों को देखा है, इसी कारण उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया।

जीत को लिखा जाएगा सुनहरे अक्षरों में

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि यह जीत सिर्फ एक चुनावी सफलता नहीं, बल्कि एक ऐसा मील का पत्थर है जिसे सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दशकों तक कठिन परिस्थितियों में संघर्ष किया है। राज्य की राजनीति लंबे समय से एलडीएफ और यूडीएफ के हाथों में रही है, जिनके शासन में भ्रष्टाचार और हिंसा की संस्कृति पनपी। इसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ता डटे रहे, लोगों की समस्याएं उठाईं और श्इंडिया फर्स्टश् की विचारधारा को साहस के साथ आगे बढ़ाया।

केरल में जनता का विकल्प बनकर उभर रही भाजपा-एनडीए

उन्होंने इस जीत को केरल में एक नए सवेरे का संकेत बताया, खासकर युवाओं और महिलाओं के लिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा-एनडीए अब केरल में जनता का विकल्प बनकर उभर रही है। उन्होंने एलडीएफ और यूडीएफ पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में दोस्त और केरल में प्रतिद्वंद्वी होने का उनका फिक्स्ड मैच अब खत्म होने वाला है। केरल अब टूटी हुई वादों की राजनीति से मुक्त होना चाहता है।

पीएम ने इनके विचारों का भी किया उल्लेख

पत्र में प्रधानमंत्री ने श्री नारायण गुरु, महात्मा अय्यंकाली और मन्नाथु पद्मनाभन के विचारों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवा, गरीबों और वंचितों की चिंता तथा महिलाओं का सशक्तीकरण जैसे मूल्य तिरुवनंतपुरम के प्रशासन की प्रेरणा बनने चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि मेयर राजेश और उनकी टीम ईज ऑफ लिविंग को आगे बढ़ाते हुए विनम्रता, करुणा और दृढ़ता के साथ सुशासन देंगे।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
केरल में भाजपा की जीत नए सवेरे का संकेत : पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम मेयर और पार्षदों को दी बधाई