Latest News
सीएम ने देखी ‘चलो जीते हैं’ मूवी : पीएम मोदी के बचपन से है प्रेरित , मोहन ने मुक्त कंठ से की फिल्म की सराहना
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार की रात चलो जीते हैं फिल्म देखी। यह मूवी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन से प्रेरित है। फिल्म में बड़े स्टार कलाकार नहीं हैं बल्कि ज्यादातर नए कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म में बालक नरेन्द्र (नन्हें मोदी) की मुख्य भूमिका में समर्थ शुकला, नरेन्द्र के मित्र के रूप में राहुल पटेल, बाल कलाकार आरोही राय और आदित्य शामिल हैं। यह फिल्म मुख्यत: बाल नरेन्द्र मोदी के विचारों और समाजसेवा की सोच पर केंद्रित है। सीएम ने फिल्म की सराहना की है।
सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के बाल्यकाल की परिस्थितियों पर एक आदर्श फिल्म है, जो अतीत से वर्तमान में लाकर छोड़ती है। आधे घंटे की अवधि में फिल्म कथा सार को समेटना एक अद्भुत प्रयोग है। उन्होंने मुक्त कंठ से फिल्म की सराहना की। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस तथा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में रिलीज होगी फिल्म
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पीएम मोदी की जन्म दिवस के अवसर पर 18 से 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में फिल्म चलो जीते हैं का प्रदर्शन किया जा रहा है। पीएम के बाल्यकाल और जीवन पर केंद्रित फिल्म के सेवा पखवाड़े के अंतर्गत संगठन द्वारा प्रदेश भर में प्रदर्शन की पहल सराहनीय है। उन्होंने फिल्म देखने के बाद कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के जनजाति बहुल धार जिले में अपना 75वां जन्मदिवस मनाया। राष्ट्र नायक श्री मोदी का गौरव पक्ष और शालीन पक्ष इस फिल्म में देखने को मिलता है। चलो जीते हैं फिल्म में श्री मोदी ने ध्येय वाक्य चलो जीते हैं को लेकर कठिनाइयों के बीच जीते हुए अपने जन्म और जीवन को सिद्ध किया।
फिल्म निर्माण में यह नया प्रयोग
सीएम ने कहा कि आज के समय में नई तकनीक और बड़े खर्चे से फिल्में बनती हैं, लेकिन इस शॉर्ट फिल्म में सीमित साधनों के उपयोग से अल्प अवधि में बिना मध्यांतर की फिल्म बनाकर फिल्म का मूल कथा पक्ष दृढ़ इच्छा शक्ति का फिल्मांकन बखूबी किया गया है। इस नाते फिल्म निर्माण में यह नया प्रयोग भी है। फिल्म अतीत का वर्तमान से तादात्म्य मिलाकर मोदी जी के पूरे जीवन पर प्रकाश डालती है। इसके लिए फिल्म निमार्ता बधाई के पात्र हैं। इस शॉर्ट फिल्म को सभी नागरिकों को देखना चाहिए।
फिल्म बॉलीवुड स्टार्स वाली कमर्शियल मूवी नहीं
उल्लेखनीय है कि चलो जीते हैं वर्ष 2018 में बनी एक शॉर्ट फिल्म है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन से प्रेरित है। यह फिल्म बॉलीवुड स्टार्स वाली कमर्शियल मूवी नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक लघु फिल्म है। फिल्म के निर्देशक श्री महावीर जैन, निमार्ता श्री भूषण कुमार, महावीर जैन हैं। फिल्म की कहानी एक छोटे बालक की है जो अपने जीवन में दूसरों की सेवा और देशभक्ति को सबसे बड़ा धर्म मानता है। फिल्म में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन से जुड़े आदर्श और संस्कारों को दशार्या गया है।
Advertisement
Related Post