Download App

Latest News

आपरेशन सिंदूर : पाकिस्तानी की तबाही का एयर चीफ मार्शल ने किया खुलासा, सुदर्शन चक्र पर कही यह बातक्रिकेटर अभिषेक शर्मा के घर में बजी शहनाई : लुधियाना के लविश ओबराय के साथ बहन कोमल ने लिए 7 फेरे, साक्षी बने रिश्तेदार-करीबी मित्र अक्षय कुमार : साइबर क्राइम का शिकार हुई दिग्गज एक्टर की बेटी, महाराष्ट्र के सीएम से खास अपील, की गई थी अश्लील फोटोज की डिमांडविदेशी धरती से भारत विरोधी बयान देकर घिरे राहुल : मोहन के मंत्री बोले- भारत की छवि गिराने ले रखी है सुपारीसियासत : राहुल में ऐसी कौन सी प्रतिभा, जिसके लिए बुलाती है विदेशी यूनिवर्सिटी, सुधांशु ने दागे सवालजुबीन गर्ग मौत मामले में सामने नया मोड़ : दो और लोग आए जांच के दायरे में, असम एसआईटी ने लिया हिरासत में रिसर्च में खुलासा : छोटे बच्चों के लिए जानलेवा है काली खांसी, बचाव के लिए गर्भावस्था में टीका लगवाना जरूरीलखनऊ : कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा अनोखा होर्डिंग, भगवान राम के रूप में नजर आए राहुल, रावण रूपी 10 मुद्दों पर किया प्रहारटेस्ट सीरीज : टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा, राहुल ने करियर का 11वां शतक ठोंकाचीतों को रास नहीं आ रहा कूनो : श्योपुर की सीमा लांघ कर एक पहुंचा शिवपुरी के गांव, खेत में आराम फरमाता आया नजर

देशभर में सुनाई दी खंडवा हादसे की चीख : 11 मौतों से द्रवित हुए पीएम मोदी, की मुआवजे की घोषणा, राहुल ने भी जताया दुख, आज होगा अंतिम संस्कार

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 03-10-2025 12:34 PM

अपडेटेड : 03-10-2025 07:06 AM

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में विजयदशमी के दिन एक लौमहर्षक हादसा हुआ। यहां के पंधाना थाना क्षेत्र के जामली गांव के पास आबना में माता की प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे ग्रामीणों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हासे में 11 जिंदगियां एक झटके में खत्म हो गई। मृतकों में सभी युवा है। जिनका आज अंतिम संस्कार होगा। इस हादसे की चीख देशभर में सुनाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिजनों को दो लाख और घायल कों 50 हजार देने की भी घोषणा की हैं।

पीएमओ को ओर से जारी पोस्ट में लिखा- मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

पीएमओ को ओर से जारी पोस्ट में लिखा- मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

राहुल गांधी ने जताया शोक

वहीं कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी दुख जताया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ग्) पर पोस्ट कर लिखा- भोपाल, मध्यप्रदेश में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु, जिनमें अधिकतर बच्चे हैं, अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों और बच्चों के अभिभावकों के साथ हैं। हादसों में घायल लोगों की कुशलता और जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

सीएम ने जताया दुख, आर्थिक मदद का किया ऐलान

इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ष्खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्‍होंने पोस्‍ट में आगे लिखा, मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि और घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है।

11 लोगों की हुई मौत

आपको बता दें कि खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के करीब 30 से 35 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए अर्दला डैम गए थे। बैकवाटर में अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 8 नाबालिग लड़कियां और महिलाएं शामिल हैं।

दो-दो सगी बहनों की भी गई जान

मृतकों में ऐसे कई लोग हैं, जो आपस में रिश्तेदार हैं। इनमें उर्मिला और किरण दो सगी बहनें थीं, जो अपनी मौसी पातलीबाई के साथ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने गई थी। लेकिन वे लौट कर नहीं आई। वहीं हादसे में मौसी पातलीबाई की भी जान चली गई। इसके अलावा आरती और शर्मिला भी सगी बहनें थीं। आज एक साथ 11 शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।

ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे 14 लोग

यह दर्दनाक हादसा उस समय हुई जब ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार कर रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में जा गिरी। ट्रॉली में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 14 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने का प्रयास किया। मृतकों में शर्मिला (16 वर्ष), आरती (18 वर्ष), दिनेश (16 वर्ष), उर्मिला (16 वर्ष), गणेश (16 वर्ष), किरण (14 वर्ष), पातलीबाई (22 वर्ष), रेव सिंह (12 वर्ष), आयुष (10 वर्ष), संगीता (16 वर्ष), और चंदा (8 वर्ष) शामिल हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder