Latest News

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने डॉ. मोहन यादव सरकार के सामने तीन चुनौतियां गिनाई हैं, जिसमें निवेश प्रस्ताव को जमीन पर उतारने सहित शराबबंदी की प्रभावी नीति और भ्रष्टाचार पर पूर्ण नियंत्रण की जरूरत बताई है। साथ ही संगठन के मामले में अपनी स्थिति यह कहते हुए स्पष्ट की है कि न तो मैं हाशिये पर हूं और न ही कोई भूमिका तलाश रही हूं।
इसके पहले उन्होंने उन्होंने शराबबंदी का मामला भी उठाया और कहा कि शराब बंदी बहुत जरूरी है, इसे धीरे-धीरे खत्म किया जा सकता है। इसको लेकर समाज धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। लव जिहाद को लेकर उन्होंने कहा कि अगर लड़का धर्म छुपा कर लड़की से मिलता है और शादी के बाद कहता है कि मैं मुसलमान हूं धर्म बदल लो तो यह लव जिहाद है। उन्होंने हिंदू एकता को मजबूत करने के लिए अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित करने पर बल दिया है।
यह भी कहा
- गोपालन से ही गाय बचेगी और सड़क दुर्घटनाओं में गायों की मौत रोकने सड़क किनारों पर तारबंदी आवश्यक है। इसके लिए सड़क पर उतरने तक की बात कही है।
- सिंहस्थ 2028 के लिए प्रस्तावित लैंड पूलिंग को पूरी तरह निरस्त किया जाए और इसे पिछली परंपरा के अनुसार ही आयोजित किया जाए। मुख्यमंत्री की प्रशंसा में कहा कि डॉ. मोहन यादव एक सरल और पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं। उनको पूर्ववर्ती सरकार के कामों को भी आगे बढ़ाना चाहिये।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post