Download App

Latest News

लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में डोली धरती : 5.7 तीव्रता के महसूस किए गए झटके, लेह इलाके में था केन्द्र अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन : 13 हजार करोड़ के नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े सरगना को सिक्किम से दबोचानाथ कोरिया का नंबर-1 शत्रु सोल : एजुकेशन हाउस में चस्पा किए गए बैनर में दिखी दुश्मनीरिपोर्ट में दावा : आईसीसी ने बीसीबी को 21 तक का दिया अल्टीमेटम, जानें क्या है मामला, मौका मिल सकता है स्काटलैंड कोबीसीसीएल का शेयर मार्केट में धमाकेदार डेब्यू : आईपीओ की कीमत से लगभग दोगुने पर लिस्टिंग

अपर्णा यादव से तलाक लेंगे मुलायम के छोटे बेटे : प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर डाइवोर्स देने किया ऐलान, पत्नी को बताया स्वार्थी और बुरी आत्मा

प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर डाइवोर्स देने किया ऐलान, पत्नी को बताया स्वार्थी और बुरी आत्मा
a

admin

Jan 19, 202601:01 PM

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के परिवार में एक बार फिर विवाद सामने आया है। इस बार का विवाद उनके छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव से जुड़ा है। प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए पत्नी अपर्णा यादव को जल्द डाइवोर्स देने का ऐलान किया है।

प्रतीक यादव ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपर्णा यादव को स्वार्थी और बुरी आत्मा बताते हुए कहा कि उनकी वजह से पारिवारिक रिश्ते खराब हो गए हैं। पोस्ट में अपनी पत्नी की तस्वीर शेयर करते हुए प्रतीक यादव ने लिखा कि वह इस महिला से जल्द से जल्द डाइवोर्स लेने जा रहे हैं।

प्रतीक ने लिखा- उसे सिर्फ अपनी ही है चिंता

प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मैं इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द डाइवोर्स देने जा रहा हूं। उसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए। वह बस मशहूर और असरदार बनना चाहती है। पोस्ट में आगे प्रतीक यादव ने कहा, अभी, मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है। मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी, और मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई।

अपर्णा ने अब तक नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक अपर्णा यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। परिवार के किसी अन्य सदस्य ने भी इस विवाद पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं। वह इस समय भाजपा में हैं और यूपी महिला आयोग की उपाध्‍यक्ष हैं। अपर्णा यादव ने 2022 में भाजपा का दामन थामा था। प्रतीक यादव से उनकी शादी 2011 में हुई थी। बेहद भव्य और हाई-प्रोफाइल तरीके से दोनों की शादी हुई थी।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder