Download App

Latest News

ऑस्ट्रेलियन ओपन : नोवाक जोकोविच दो सेट हारने के बाद भी सेमीफाइनल में, लोरेंजो मुसेट्टी की इंजरी वरदान बनी प्रयागराज : माघ मेले से बिना स्नान किए लौटेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बोले- औरंगजेब के समय भी नहीं हुआ ऐसा यासीन मलिक टेरर फंडिंग केस : जवाब दाखिल करने एनआईए को मिला 4 सप्ताह का समय, हाईकोर्ट अब 22 को करेगा सुनवाईदेश में राजनेता भी सुरक्षित नहीं : अजीत पवार की मौत पर ममता ने लगाए गंभीर आरोप, युप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच कराने की मांगएक खराब दिन सबकुछ बिगाड़ सकता है : विश्व कप से पहले पूर्व कोर्च ने टीम इंडिया को दिया संदेशचौथा टी-20 आजः धमाल मचाने को तैयार टीम इंडिया : बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है विशाखापत्तनम की पिच, भारतीय फैंस की संजू पर रहेंगी निगाहेंसंसद के बजट सत्र का आगाज : राष्ट्रपति अभिभाषण को लेकर बोले स्पीकर, वीडियो शेयर कर बताया बजट का इतिहास भीजातिवादी मानसिकता के लोग नए नियमों का कर रहे विरोध : यूजीसी के समर्थन में बोलीं बसपा सुप्रीमो, New Rules पर खड़े किए प्रश्नचिन्ह भी

वह दिन दूर नहीं जब देश से आतंक हो जाएगा खत्म : संसद में बोलीं राष्ट्रपति, पढ़ें मुर्मू के अभिभाषण की मुख्य बातें

संसद में बोलीं राष्ट्रपति, पढ़ें मुर्मू के अभिभाषण की मुख्य बातें
a

admin

Jan 28, 202601:35 PM

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण से हुई। उन्होंने अपने अभिभाषण के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश से आतंकवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। देश ने अपने संसाधनों के दम पर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में विश्व ने भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम देखा है। वर्ष 2025 में भारत का डिफेंस प्रोडक्शन डेढ़ लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही डिफेंस एक्सपोर्ट भी 23,000 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेड इन इंडिया डिफेंस प्लेटफॉर्म्स पर दुनिया का भरोसा मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने हमको सिखाया है कि हम न किसी को डराएं न ही किसी से डर कर जिएं। इसी निडर मन से हम देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। हमारे देश ने अपने संसाधनों के बल पर आतंकवादियों के अड्डों को ध्वस्त किया है।

सिंधु जल समझोता स्थगित होना आतंक के विरुद्ध लड़ाई का हिस्सा

ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, मेरी सरकार ने कड़ा संदेश दिया है कि भारत पर किसी भी आतंकी हमले का जवाब दृढ़ और निर्णायक होगा। सिंधु जल समझौते को स्थगित किया जाना भी आतंकवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई का हिस्सा है। देश की रक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए मिशन सुदर्शन चक्र पर भी काम हो रहा है। मेरी सरकार की नीतियों के अनुरूप सुरक्षाबलों ने माओवादी आतंकियों पर भी निर्णायक कार्रवाई की है।

माओवादी विचारधारा ने कई पीढ़ियों का भविष्य अंधकार में डाला

राष्ट्रपति ने कहा कि वर्षों तक देश के 126 जिलों में असुरक्षा, भय और अविश्वास का वातावरण था। माओवादी विचारधारा ने कई पीढ़ियों का भविष्य अंधकार में डाल दिया। इसका सबसे ज्यादा नुकसान हमारे युवाओं, गरीब व आदिवासी भाई-बहनों को हुआ। आज माओवादी की चुनौती 126 जिलों से घटकर आठ जिलों तक सीमित रह गई है। इनमें से भी केवल तीन जिले ऐसे हैं जो माओवाद से गंभीर रूप से प्रभावित हैं।

माओवादी इलाकों में हुए परिवर्तन को देख रहा सारा देश

उन्होंने बताया कि बीते एक साल में लगभग दो हजार माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इससे लाखों लोगों के जीवन में शांति लौटी है। माओवाद से प्रभावित रहे इलाकों में आए परिवर्तन को आज सारा देश देख रहा है। बीजापुर के एक गांव में 26 साल बाद बस आई तो लोगों ने किसी उत्सव की तरह खुशियां मनाई। बस्तर के युवा ओलंपिक में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हथियार छोड़ चुके व्यक्ति अब लोगों की सेवा कर रहे हैं।

वह दिन दूर नहीं जब देश से आतंकवाद हो जाएगा खत्म

राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि जो लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में जुड़े हैं उनका जीवन पटरी पर लौटे। वह दिन अब दूर नहीं जब देश से आतंकवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। उन्होंने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का जिक्र करते हुए कहा कि गुरुदेव देव ने कहा था कि आजादी तब तक अधूरी है जब तक कि आत्मनिर्भरता का जीवन न जीया जाए। मेरी सरकार भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर और ठोस प्रयास कर रही है। आज मेक इन इंडिया के विजन के साथ बने उत्पाद दुनिया के अलग-अलग बाजारों तक पहुंच रहे हैं। स्वदेशी को लेकर देशवासियों में भी बहुत उत्साह है।

उन्होंने बताया कि कुछ ही महीने पहले राष्ट्रीय डिफेंस अकादमी यानी एनडीए में महिला कैडेट्स का पहला बैच पास आउट हुआ है। राष्ट्रपति ने इसे एक बड़ा मील का पत्थर बताते हुए कहा कि देश के विकास और सशक्तिकरण में नारी शक्ति सबसे आगे खड़ी है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder