Latest News

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बयान में दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू बाबरी मस्जिद दोबारा बनवाना चाहते थे, वह भी सरकारी पैसे से, लेकिन तत्कालीन गृहमंत्री सरदार पटेल ने इस योजना को आगे बढ़ने नहीं दिया। रक्षा मंत्री के इस बयान पर सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत कई नेताओं ने राजनाथ सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश बताया।
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार रोज कोई नया विवाद खड़ा करती है ताकि जनता के असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके। उनके अनुसार यह बयान उसी भटकाव की राजनीति का हिस्सा है। वहीं, इसी दौरान राहुल गांधी पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए। जब उनसे बयान मांगा गया तो उन्होंने कहा कि वे फिलहाल किसी भी विषय पर टिप्पणी नहीं करेंगे।
राजनाथ सिंह के विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजल अंसारी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लगभग 60 साल पुराने मामले को दोबारा उठाकर नया विवाद खड़ा करना जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाने की कोशिश लगती है। अंसारी ने कहा कि यह विषय आज लोगों की चिंता का विषय नहीं है, इसलिए इसे बार-बार छेड़ना उचित नहीं है।
समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, वह बहुत सीनियर और अनुभवी नेता हैं, और वह देश के रक्षा मंत्री हैं। मैं उनसे बस इतना ही कहूंगा कि कम से कम, अग्निवीर जैसी योजनाएं, जो हमारे सैनिकों को अस्थाई नौकरियां देती हैं, उन्हें खत्म करके उन्हें परमानेंट नौकरियां दी जानी चाहिए। यह पक्का करना रक्षा मंत्री की पहली जिम्मेदारी है।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post