Latest News

नई दिल्ली। आईआरसीटीसी घोटाला मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी की सीनियर नेता राबड़ी देवी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में एक महत्वपूर्ण याचिका दाखिल की है। जिसमें उन्होंने मामले की सुनवाई कर रहे जज विशाल गोगने पर पक्षपात का आरोप लगाया है और अनुरोध किया है कि केस को किसी अन्य जज के पास स्थानांतरित किया जाए।
राबड़ी देवी का कहना है कि जज पूर्व-नियोजित तरीके से केस को आगे बढ़ा रहे हैं और उनके प्रति न्यायिक दृष्टिकोण निष्पक्ष नहीं दिख रहा है। इसी कारण उन्होंने केस ट्रांसफर की मांग की है। जज विशाल गोगने वर्तमान में आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राबड़ी देवी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत कई अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद सुनवाई कर रहे हैं। यह मामला रेल होटल आवंटन में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है, जिसमें सीबीआई ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू-राबड़ी को लग चुका है झटका
इससे पहले भी राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू-राबड़ी को बड़ा झटका लग चुका है। 11 नवंबर को अदालत ने उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने दैनिक सुनवाई का विरोध किया था। उनकी याचिका में अनुरोध किया गया था कि दैनिक सुनवाई को या तो स्थगित किया जाए या इस पर कुछ राहत दी जाए, लेकिन कोर्ट ने इसे मानने से इनकार कर दिया और कहा था, ष्यह याचिका सुनवाई योग्य, व्यावहारिक या न्यायोचित नहीं है।
राबड़ी के केस ट्रांसफर की मांग से मामला हुआ पेचीदा
राबड़ी देवी की ओर से केस ट्रांसफर की मांग ने इस मामले को और पेचीदा बना दिया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि कोर्ट उनकी याचिका पर क्या फैसला देता है। क्या केस वास्तव में किसी और जज को सौंपा जाएगा या सुनवाई वहीं जारी रहेगी?
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post