Latest News
चुनाव हो रहे चोरी, ब्लैक एंड वाइट के मिले पक्के सबूत : रायबरेली में यूथ कार्यकर्ताओं से बोले राहुल, बब्बर शेर कहकर बढाया हौसला
रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं। उनका ये दौरा दो दिनों का है। वह इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा होंगे। दौरे के पहले दिन राहुल हरचंदपुर विधानसभा सीट पहुंचे। जहां उन्होंने नेताओं और यूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव का जिक्र किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले हमें लगता था कि चुनाव परिणाम में दाल में कुछ काला है पर महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणाम देखने के बाद हमें वोट चोरी के ब्लैक एंड वाइट सबूत मिले। उन्होंने कहा कि चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। जनता से उनका हक छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं। हम सब संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लखनऊ एयरपोर्ट पर किया स्वागत
इसके पहले, राहुल गांधी बुधवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय , कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना राहुल गांधी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे। सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान शहर में लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। होर्डिंग पर लिखा गया है, इंडिया की अंतिम आस, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु , महेश।
विरोध का सामना करना पडा राहुल के काफिले को
राहुल के काफिले को यहां विरोध का सामना करना पड़ा। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोका। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उनके समर्थकों ने राहुल के दौरे का प्रोटेस्ट किया. वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी के रास्ते में धरने पर बैठ गए। इस दौरान राहुल वापस जाओ के नारे भी लगाए गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राहुल से माफी की मांग की है। इस बीच जब पुलिस दिनेश सिंह और अन्य को रास्ते से हाटने के लिए पहुंची तो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई।
Advertisement
Related Post