Download App

Latest News

चित्रकूट-मैहर को मिली में पीएम श्री हेली पर्यटन की सौगात : उत्साह व उमंग से हुआ पहली उड़ान का स्वागतदेसी घी : भारत का असली सुपरफूड, जो स्वाद और सेहत दोनों का रखे ख्यालगंभीर को कोचिंग के लिए नहीं बुलाएंगे : आइसलैंड क्रिकेट ने ऐसे उड़ाया भारतीय कोच का मजाक252 करोड़ का ड्रग्स मामला : एएनसी यूनिट पहुंचे अभिनेता सिद्धांत कपूर, आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने अधिकारी पूछेंगे सवालबिहार में बनेंगे 11 नए टाउनशिप : नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में फैसला, कई और अहम प्रस्तावों को मिली हरी झंडीस्मालकेस की रिपोर्ट में दावा : भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर मार्केट 2030 तक 25 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान

ये एक ऐसा शून्य है, जो कभी भरा नहीं जा सकेगा : ही-मैन को याद कर बिग बी ने साझा किया बेहद भावुक संदेश

Featured Image

Author : admin

Published : 25-Nov-2025 12:16 PM

नई दिल्ली। तलाश कभी खत्म नहीं होती, लेकिन वक्त खत्म हो जाता है, ही-मैन धर्मेंद्र देओल का ये डायलॉग हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेगा। धर्मेंद्र भले ही इस दुनिया से विदा ले चुके हों, लेकिन उनके प्रशंसकों का प्यार और उन्हें याद करने का सिलसिला लगातार जारी है। उनके प्रति सम्मान जताते हुए दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, कमल हासन और राम चरण ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धर्मेंद्र को याद करते हुए बेहद भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “एक और महान हस्ती हमें छोड़कर चली गई। अखाड़ा खाली हो गया, और उनके जाने से जो खामोशी पैदा हुई है, वह असहनीय है, एक सन्नाटा रह गया है। धरम जी महानता का प्रतीक थे, जो सिर्फ अपने दमदार व्यक्तित्व के लिए ही नहीं, बल्कि अपने विशाल हृदय और अद्भुत सादगी के लिए भी याद किए जाएंगे।”

अपने शानदार फिल्मी सफर में वे हमेशा रहे बेदाग

बच्चन ने आगे लिखा, “वे अपने साथ पंजाब के गांव की मिट्टी की महक लेकर आए थे और जीवन भर उसी से जुड़े रहे। अपने शानदार फिल्मी सफर में वे हमेशा बेदाग रहे, ऐसे दौर में जब हर दशक में बहुत कुछ बदलता रहा। उनके जाने से हमारे आसपास की हवा जैसे हल्की पड़ गई है। ये एक ऐसा शून्य है, जो कभी भरा नहीं जा सकेगा। ढेरों प्रार्थनाएं।”

साउथ से सुपरस्टार ने भी जताया दुख

वहीं साउथ सुपरस्टार राम चरण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। एक ऐसा सितारा जिसने लाखों दिलों को छुआ और भारतीय सिनेमा की सूरत बदल दी। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।

एक्टर कमल हासन ने व्यक्त की संदेवना

राजनेता और एक्टर कमल हासन ने लिखा, मेरे प्रिय मित्र और महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। धर्मेंद्र का आकर्षण, विनम्रता और दृढ़ मनोबल पर्दे पर जितना था, पर्दे के पीछे भी उतना ही था। भारतीय सिनेमा ने अपने सबसे दयालु व्यक्तित्वों में से एक को खो दिया है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder