Download App

Latest News

आईपीएल 2026 : 10 साल घर लौटे नितीश राणा, डीसी ने ऐसे किया वेलकम, फ्रेंचाइजी ने 4.2 करोड़ में किया ट्रेड बिहार: ऐतिहासिक होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह : गांधी मैदान को सजाने की कवायद शुरू, कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे पीएम मोदी भीभोपाल में राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ : सीएम बोले- आधुनिक विज्ञान का सहारा लेकर सेना ने पाक को चटाई धूलविकेट को दोष देना आसान, लेकिन अपने गिरेबान में झांकना होगा : ईडन गार्डन पर मिली शिकस्त पर पूर्व स्पिनर ने टीम इंडिया को दिखाया आइनामार्गशीर्ष अमावस्या : पितरों की कृपा पाने के लिए करें दान, मिलेगी जिंदगी के हर मोड़ पर सफलतापुलिस से जुड़े मामलों में लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त : जनता दर्शन में योगी की दो टूक, जमीन कब्जाने की शिकायतों पर सख्त कदम उठाने दिए निर्देशदिल्ली कार विस्फोट : ईडी के राडार पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी, दो दर्जन ठिकानों पर एक साथ रेड, खंगाली जा रही आतंकी कुंडलीराजधानी की हवा अब भी दमघोंटू : दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 400 के पार, ग्रेटर नोएडा के भी बिगड़े हालातसीएम मोहन का औद्योगिक विकास पर : जीआईएस में मिले निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, तय की डेटलाइन भी

बिहार की हार से रुकने वाला नहीं राहुल-प्रियंका : रॉबर्ट वाड्रा का दावा, वे निडर होकर उठाते रहेंगे जनता के मुद्दे, ईसी की निष्पक्षता पर भी बोले व्यवसायी

Featured Image

Author : Ganesh Sir

Published : 18-Nov-2025 11:52 AM

इंदौर। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली हार से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रुकने वाले नहीं हैं। वे निडर होकर जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे। वाड्रा ने बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार, चुनाव आयोग की निष्पक्षता सहित कई मुद्दों पर भी बात की।

रॉबर्ट वाड्रा ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हम जीत जाते तो सभी कहते कि राहुल गांधी पीएम बनने वाले हैं। लेकिन, चुनाव में मिली हार से अचानक से उन्हें दोष दिया जा रहा है। एक व्यक्ति इतनी मेहनत कर रहा है और सारा दोष उन्हें दिया जा रहा है। ये ठीक नहीं है।

राहुल-प्रियंका का ध्यान चुनाव की हार-जीत पर नहीं

उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका ने अपने बड़ों से सीखा है। उन्होंने कई जीत और हार देखी हैं। जीत और हार का उन पर कोई असर नहीं पड़ता, उनका ध्यान देश की प्रगति और भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनाए रखने पर है। पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। राजनीति इस परिवार के खून में है। देश और उसकी जनता के प्रति उनका प्रेम अटूट है। आप उन पर चाहे जितना भी आरोप लगाएं, वे निडर हैं। वे लगातार देशहित के लिए काम करते रहेंगे और जनता की आवाज उठाते रहेंगे। राहुल गांधी मजबूती के साथ वापस आएंगे।

बिहार चुनाव में मीडिया को किया गया कंट्रोल

चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वोटरों का मानना है कि जिस सरकार को बनाने के लिए वोट किया, वह हार गई, दूसरी पार्टी जीत गई। मतदान किसी और के लिए किया गया, लेकिन परिणाम किसी और के पक्ष में आया। मीडिया को कंट्रोल किया गया है, कोई कुछ नहीं दिखा रहा है।

बिल्कुल सही नहीं था बिहार चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिल्कुल सही नहीं था, इसलिए नहीं कि वे जीत गए। ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। लोगों को लगता है कि अनियमितताएं हुई हैं। आप देखेंगे कि हर कोई कह रहा है कि ज्ञानेश कुमार भाजपा की श्बी-टीमश् हैं या उनसे जुड़े हैं। इस चुनाव ने लोगों का विश्वास हिला दिया है। लोग इसका विरोध करेंगे।

कब तक हम देखते रहेंगे ऐसे चुनाव

उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर काम करना शुरू नहीं करता, तब तक हम ऐसे ही चुनाव देखते रहेंगे, जिन पर लोगों का भरोसा नहीं रहता। मतदाताओं को लगता है कि उन्होंने वोट एक पक्ष को दिया है, लेकिन जीत किसी और की हो जाती है। लोग बाहर निकलेंगे और विरोध करेंगे। देशहित और प्रगति के लिए, चुनाव पूरी तरह से स्वच्छ, पारदर्शी और ईमानदार होने चाहिए।

जेन-जी मामले में भी बोले वाड्रा

जेन-जी मामले पर कहा कि मैं कभी नहीं चाहूंगा कि किसी भी तरह की हिंसा या झड़प हो। मैं कभी नहीं कहूंगा कि जेनरेशन जेड को इस तरह से सामने आना चाहिए, लेकिन लोग गुस्से में हैं। जहां भी उन्हें लगेगा कि चुनाव गलत तरीके से हार गए हैं, वे जरूर सामने आएंगे, अपनी बात रखेंगे और विरोध के अपने तरीके चुनेंगे। मैं नहीं चाहूंगा कि कोई भी किसी भी तरह के गलत या हिंसक विरोध में शामिल हो।

मैं उठाता हूं जनता की आवाज

उन्होंने कहा कि मैं जनता की आवाज उठाता हूं, भाजपा मेरे बारे में झूठी बातें फैलाती है। जब से वे सत्ता में आए हैं, मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। मुझे ईडी का सामना करना पड़ा, लेकिन एजेंसियों को कुछ भी गलत नहीं मिला। मुझे हमेशा गलत तरीके से पेश किया जाता है, लेकिन जनता जागरूक है।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder