Download App

Latest News

बिहार का चुनावी रण : पीके की दूसरी लिस्ट में 65 नाम, इसमें 14 ओबीसी और 10 सामान्य उम्मीदवार अनुपम खेर ने शुरू की डांस क्लास : तौबा तौबा पर सीखा हुक स्टेप, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोममता के बंगाल में महिलाएं असुरक्षित : बांसुरी ने दीदी पर साधा निशाना, कहा- सारा दोष पीड़ितों पर ही मढ़कर दे रहीं असंवेदनशीलता का परिचय तीर्थनगरी में सैकडों तांबे के लोटे मिलने से मचा हड़कंप : देखन के लिए टूटा लोगों का हुजूम, पुलिस ने जब्त कर शुरू की जांच, जानें क्या है पूरा मामलाभारत-वेस्टइंडीज टेस्ट : शाई होप के नाम अनचाहा रिकार्ड, 59 पारियों के बाद नसीब हुआ 3 अंकों का निजी स्कोर, दूसरे पायदान पर हैं गेलसेहत : रात के खाने में जरूर शामिल करें ये चीजें, अच्छी नींद के साथ मिलेगी सेहतमंद सुबहस्वदेशी पर सिंधिया का बड़ा बयान : कहा- अमे भारत को बनाना है आत्मनिर्भरदिलीप बिडकाॅनः : शिवराज के करीबी दिलीप सूर्यवंशी के ठिकानों पर IT की रेड, शेयर प्राइसिंग में गड़बड़ी मामले में एक्शनदक्षिण अफ्रीका : जोहानसबर्ग में पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान क्रैश, रांची के युवक की मौत, अधूरा रह गया परिवार का सपना विषैली कोल्ड्रिफ सिरप : मप्र में 25 मासूमों को निगलने वाली श्रीसन फार्मास्युटिकल्स का लाइसेंस रद्द, कंपनी में ताला लगाने का भी आदेश जारी

IRCTC स्कैम में लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलेंः : राउज एवेन्यू कोर्ट ने तय किए गंभीर आरोप, सीबीआई ने पेश सबूतों की चेन

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 13-10-2025 12:25 PM

अपडेटेड : 13-10-2025 06:55 AM

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के ऐन पर पर लालू परिवार मुश्किलों में आ गया है। आईआरसीटीसी स्कैम से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक्शन लेते हुए लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप तय कर दिए। कोर्ट ने लालू परिवार पर यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा पेश की चार्जशीट के आधार पर लिया है।

दरअसल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप लगाया है कि लालू यादव, जो 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे, ने अपनी स्थिति का दुरुपयोग करते हुए निजी कंपनी सुजाता होटल्स को रांची और पुरी में दो आईआरसीटीसी होटलों के पट्टे के लिए अनुचित तरीके से ठेके दिए। सीबीआई के आरोपों पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने लालू के साथ ही राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं के तहत आरोप तय कर दिए हैं।

मामले में रची गई थी करप्शन की साजिश

सोमवार को यह सुनवाई स्पेशल सीबीआई जज विशाल गोगने की अदालत में हुई, जिसमें लालू परिवार सहित सभी आरोपी व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहे। कोर्ट ने कहा कि मामले में करप्शन की साजिश रची गई थी और आरोपियों को इससे प्रत्यक्ष लाभ मिला। कोर्ट ने माना कि लालू यादव की जानकारी में ही यह साजिश रची गई और उनके परिवार को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ पहुंचाया गया। अदालत ने कहा कि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को बेहद कम कीमत पर जमीन दी गई, जो कि आईआरसीटीसी के ठेके देने के बदले में दी गई रिश्वत के रूप में देखा जा सकता है। जज ने कहा कि सीबीआई ने सबूतों की पूरी चेन पेश की है और अदालत को यह स्पष्ट रूप से दिखता है कि सभी आरोपी एक व्यापक साजिश का हिस्सा थे। कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपियों की दलीलें कोर्ट को संतुष्ट नहीं कर पाईं।

लालू ने आरोपों को नहीं किया स्वीकार

कोर्ट ने आईपीसी 420 (धोखाधड़ी), आईपीसी 120बी (आपराधिक साजिश), भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) और धारा 13(1)(डी) (सरकारी पद का दुरुपयोग करके अनुचित लाभ प्राप्त करने) के तहत ये आरोप तय किए हैं। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर 120बी और 420 आईपीसी के तहत ट्रायल चलेगा। आरोप तय होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने अदालत में कहा, हम आरोपों को स्वीकार नहीं करते, मुकदमे का सामना करेंगे। तेजस्वी यादव ने भी यही कहा, ष्हम आरोपों से इनकार करते हैं और कानूनी रूप से मुकदमे का सामना करेंगे।

पांच लोगों को बनाया गया आरोपी

गौरतलब है कि यह मामला उस समय का है जब लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। आरोप है कि रेलवे के खानपान से जुड़े ठेके आईआरसीटीसी के तहत कुछ निजी कंपनियों को दिए गए थे और इसके बदले में लालू परिवार को जमीनों के रूप में फायदा पहुंचाया गया। सीबीआई ने इस केस में विस्तृत चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें लालू परिवार समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। अगली सुनवाई की तारीख जल्द ही निर्धारित की जाएगी और अब इस मामले में ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder