Download App

Latest News

लेबर कोड्स : नए श्रम कानून मजदूरों के अधिकारों पर सुनियोजित हमला, कांग्रेस ने की कानूनों को वापस लेने की मांगचित्रकूट-मैहर को मिली में पीएम श्री हेली पर्यटन की सौगात : उत्साह व उमंग से हुआ पहली उड़ान का स्वागतदेसी घी : भारत का असली सुपरफूड, जो स्वाद और सेहत दोनों का रखे ख्यालगंभीर को कोचिंग के लिए नहीं बुलाएंगे : आइसलैंड क्रिकेट ने ऐसे उड़ाया भारतीय कोच का मजाक252 करोड़ का ड्रग्स मामला : एएनसी यूनिट पहुंचे अभिनेता सिद्धांत कपूर, आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने अधिकारी पूछेंगे सवालबिहार में बनेंगे 11 नए टाउनशिप : नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में फैसला, कई और अहम प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

राम मंदिर के शिखर पर फहराया धर्म ध्वज : श्रद्धा और भावनाओं से अभिभूत हुए साधु-संत, बताया सनातन गौरव का क्षण

Featured Image

Author : admin

Published : 25-Nov-2025 03:59 PM

अयोध्या। सनातन परंपरा और आस्था के प्रतीक धर्मध्वज का आज राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना अयोध्या के साधु-संतों के लिए भावपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण बन गया। 500 वर्षों की प्रतीक्षा, संघर्ष और तपस्या के उपरांत प्रभु श्रीराम के दिव्य मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण केवल एक धार्मिक क्षण ही नहीं बल्कि सनातन आस्था की वैश्विक प्रतिष्ठा का साक्ष्य बन रहा है।

अवधपुरी के संत समाज ने श्रद्धा और भावनाओं से अभिभूत होकर इसे सनातन गौरव का क्षण बताया। वे इसे उस संघर्षपूर्ण यात्रा का फल मानते हैं जिसमें संतों, भक्तों और समाज ने सैकड़ों वर्षों में अदम्य धैर्य और आस्था का परिचय दिया।

साधु-संतों का कहना है कि आज वह क्षण साकार हुआ है जिसकी कल्पना उनके पूर्वजों ने सदियों पूर्व की थी। धर्म ध्वजा का आरोहण भारतवर्ष की आध्यात्मिक विरासत को और भी मजबूत करता है तथा संपूर्ण विश्व में सनातन आस्था की महिमा को प्रखरता से स्थापित करता है।

डबल की इंजन की सरकार ने सनातन परंपराओं का किया उद्धार

संत समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका को इस उपलब्धि का महत्वपूर्ण आधार मानता है। उनका कहना है कि डबल इंजन सरकार ने सनातन परंपराओं के संरक्षण और मंदिर संस्कृति के पुनरुद्धार का जो कार्य किया है वह देश की आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ कर रहा है। मठ मंदिरों का संवर्धन, धार्मिक स्थलों पर सुविधाओं के विस्तार और संतों के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण को नई दिशा प्रदान की गई है।

योगी को बताया धर्म परंपरा की रक्षा का प्रहरी

राम वैदेही मंदिर के प्रतिष्ठित संत दिलीप दास ने कहा कि अयोध्या मिशन के अंतर्गत सनातन संस्कृति का जिस प्रकार पुनरुद्धार हुआ है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धर्म की रक्षा और स्थापना के उद्देश्य से सतत संलग्न बताते हुए कहा कि वह केवल एक मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि धर्म परंपरा की रक्षा के प्रहरी हैं।

विवाह पंचमी के अवसर पर आयोजित इस प्रतिष्ठा समारोह में साधु संतों द्वारा प्रभु श्रीराम और माता जानकी के विवाह पर्व का पूजन अर्चन भी किया गया। संत समाज का विश्वास है कि यह क्षण भारत के उज्ज्वल भविष्य की आस्था को और अधिक मजबूत करेगा तथा सनातन समाज के आत्मगौरव का शंखनाद साबित होगा।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder