Download App

Latest News

डीम्ड यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह में बोले एस जयशंकर : ग्लोबल वर्कफोर्स का इंजन है भारत, गतिशीलता के नए युग को दे रहा आकाररीवा जिले में धान खरीदी की व्यवस्था बेपटरी : कंपकंपाती ठण्ड में तौल के रतगजा कर रहे अन्नताता, अनियमितताओं का भी दावामशहूर मलयालम एक्टर का निधन : श्रीनिवासन लंबे समय से चल रहे थे बीमारी, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांससुलग रहा बांग्लादेश : दंगाइयों ने अब बीएनपी नेता के घर को फूंका, जिंदा जल गई 7 साल की मासूम, तीन गंभीर रूप से झुलसेकिशन-रिंकू की एंट्री, गिल को दिखाया बाहर का रास्ता : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या के हाथों में होगी कमान

कोलकाता एयरपोर्ट से दीदी पर बरसे पीएम मोदी : बोले- बंगाल को मुक्त होना होगा जंगलराज से, दी 3200 करोड़ की सौगात

बोले- बंगाल को मुक्त होना होगा जंगलराज से, दी 3200 करोड़ की सौगात
a

admin

Dec 20, 202504:04 PM

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया में एक रैली को संबोधित करना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से उनका विमान तहेरपुर हेलीपैड में नहीं उतर सका। काफी देर तक हवा में मंडराने के बाद हेलीकाप्टर कोलकाता एयरपोर्ट लौट गया। जिसके बाद पीएम ने एयरपोर्ट से वर्चुअली रैली को संबोधन किया। इस दौरान पीएम ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। साथ ही बंगाल की तुलना जंगलराज से की।

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि बंगाल में घुसपैठियों को टीएमसी का संरक्षण प्राप्त है। पीएम ने कहा कि गंगा बिहार से होकर बंगाल तक जाती है और बिहार ने बंगाल को रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना होगा। प्रधानमंत्री ने दोहराया कि वे पूरे दिल से बंगाल के लोगों के लिए समर्पित हैं और राज्य के लिए फंड और नीतियों की कोई कमी नहीं है।

बंगाल में डबल इंजन सरकार बनने दें

प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई विकास परियोजनाएं राज्य सरकार की वजह से लंबित पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि अगर टीएमसी भाजपा का विरोध करना चाहती है तो करे, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए विकास को रोके जाने की बात समझ से बाहर है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे भाजपा को एक मौका दें, डबल इंजन सरकार बनने दें और भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बंगाल के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगी।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन से पहले 3,200 करोड़ रुपये के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी सुबह करीब 10.40 बजे दिल्ली से कोलकाता पहुंचे थे। वहां से हेलिकॉप्टर से ताहिरपुर रवाना हुए। लेकिन, घने कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर कुछ देर तक हेलीपैड के ऊपर मंडराने के बाद वापस कोलकाता लौट गया।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
कोलकाता एयरपोर्ट से दीदी पर बरसे पीएम मोदी : बोले- बंगाल को मुक्त होना होगा जंगलराज से, दी 3200 करोड़ की सौगात