Latest News

चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। इस ध्वज में चमकते सूर्य और कोविदारा पेड़ की तस्वीर होगी। ॐश् लिखा होगा। भव्य कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण से पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भाजपा को लेकर बडी भविष्यवाणी की है। उन्होंने दावा किया है कि 2027 में फिर से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। इस दौरान जगद्गुरु ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के राम मंदिर न जाने पर भी तीखा हमला बोला।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य कहा, जो लोग दर्शन के लिए नहीं गए, उनके लिए यह दुर्भाग्य की बात है। प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह सौभाग्य की बात है, जो वहां गए। वहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की भारतीय नागरिकता पर प्रतिक्रिया देते हुए रामभद्राचार्य ने कहा, वह भारतीय नहीं हैं। वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी हैं, इसलिए उनका सम्मान किया जाता है, लेकिन उनमें भारतीयता नहीं है। इसी दौरान, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरों पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
जगद्गुरु ने पीएम मोदी के बयान का किया समर्थन
जब पूछा गया कि क्या भाजपा 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर से सरकार बनाएगी, तो जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, हां, यह फिर से जीतेगी। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, बिहार के लोग जाति की राजनीति से ऊपर उठ चुके हैं। अब वे समझते हैं कि क्या करना है और किसे करना है। पीएम मोदी की तरफ से कांग्रेस को मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस कहने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने उनके बयान का समर्थन किया और कहा, उनका बयान मैंने भी सुना और उन्होंने जो कहा वह बिल्कुल सही है।
धमेन्द्र के निधन पर जताया दुख
इसी बीच जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने जाति के आधार पर आरक्षण खत्म करने की वकालत की। उन्होंने एससी-एसटी एक्ट पर कहा, इसे रद्द कर देना चाहिए। वेदों में अवर्ण या सवर्ण का जिक्र नहीं है। मैं कहूंगा कि जाति के आधार पर कोई आरक्षण नहीं होना चाहिए। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post