Download App

Latest News

आईपीएल 2026 : 10 साल घर लौटे नितीश राणा, डीसी ने ऐसे किया वेलकम, फ्रेंचाइजी ने 4.2 करोड़ में किया ट्रेड बिहार: ऐतिहासिक होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह : गांधी मैदान को सजाने की कवायद शुरू, कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे पीएम मोदी भीभोपाल में राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ : सीएम बोले- आधुनिक विज्ञान का सहारा लेकर सेना ने पाक को चटाई धूलविकेट को दोष देना आसान, लेकिन अपने गिरेबान में झांकना होगा : ईडन गार्डन पर मिली शिकस्त पर पूर्व स्पिनर ने टीम इंडिया को दिखाया आइनामार्गशीर्ष अमावस्या : पितरों की कृपा पाने के लिए करें दान, मिलेगी जिंदगी के हर मोड़ पर सफलतापुलिस से जुड़े मामलों में लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त : जनता दर्शन में योगी की दो टूक, जमीन कब्जाने की शिकायतों पर सख्त कदम उठाने दिए निर्देशदिल्ली कार विस्फोट : ईडी के राडार पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी, दो दर्जन ठिकानों पर एक साथ रेड, खंगाली जा रही आतंकी कुंडलीराजधानी की हवा अब भी दमघोंटू : दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 400 के पार, ग्रेटर नोएडा के भी बिगड़े हालातसीएम मोहन का औद्योगिक विकास पर : जीआईएस में मिले निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, तय की डेटलाइन भी

तेलंगाना : दल-बदल मामले में SC ने अख्तियार किया कड़ा रुख,स्पीकर को दी सख्त चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला

Featured Image

Author : admin

Published : 18-Nov-2025 11:06 AM

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना विधानसभा के उस मामले में कड़ा रुख अपनाया, जिसमें बीआरएस से कांग्रेस में गए 10 विधायकों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने तेलंगाना विधानसभा स्पीकर को चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते के अंदर इस याचिका पर फैसला नहीं हुआ तो अदालत इसे कोर्ट की अवमानना मानेगी।

दरअसल, पिछले साल हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव के बाद बीआरएस के 10 विधायकों ने कांग्रेस जॉइन कर ली थी। इसके बाद बीआरएस ने इन सभी विधायकों के खिलाफ दसवीं अनुसूची (दल-बदल कानून) के तहत अयोग्य ठहराने की अर्जी स्पीकर के सामने रखी थी, लेकिन, एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद स्पीकर ने कोई फैसला नहीं लिया।

स्पीकर के रवैये पर जताया रोष

इससे नाराज सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई 2025 को स्पीकर को साफ निर्देश दिया था कि तीन महीने के अंदर यानी अक्टूबर अंत तक इस मामले का निपटारा करें। जब सोमवार को मामले की सुनवाई हुई तो स्पीकर की ओर से अभी तक कोई फैसला न होने की जानकारी दी गई। इस पर सीजेआई ने रोष जताया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “या तो स्पीकर एक हफ्ते में फैसला ले लें या फिर खुद तय कर लें कि नया साल (2026) वह कहां बिताना चाहते हैं।” कोर्ट का इशारा साफ था कि देरी जारी रही तो अवमानना की कार्रवाई हो सकती है और स्पीकर को जेल भी जाना पड़ सकता है।

जानबूझकर फैसला टाल रहे स्पीकर

कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि स्पीकर जानबूझकर फैसला टाल रहे हैं ताकि सत्ता पक्ष को फायदा पहुंचे। बेंच में मौजूद जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस संजय करोल ने भी स्पीकर के रवैये पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने स्पीकर को अगली सुनवाई तक यानी एक हफ्ते में अंतिम फैसला लेने का आखिरी मौका दिया है।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder