Latest News
छग में लाल आतंक पर प्रहारः : सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सलवादियों को किया ढेर, अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर सुरक्षा बलों का करारा प्रहार जारी है। इसी कडी में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों और नक्सलवादियों के बीच यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के जंगल में हुई। सूत्रों की मानें तो मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ सकती है। मारी गई महिला नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों का सर्चिंग अभियान अभी जारी है।
पुलिस के अनुसार जवान माओवादी कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर बुधवार शम नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। जिसके बाद डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। गुरुवार सुबह तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है। मारी गई महिला नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक 315 बोर का देशी हथियार, भारी मात्रा में मेडिकल सामग्री और नक्सली दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
अन्य ठिकानों की हो रही जांच
मुठभेड़ को लेकर पुलिस विभाग ने बताया कि मारे गए माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है। माओवादियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता से अभियान सफल रहा सर्चिंग अभियान अब भी जारी है, और अन्य संभावित ठिकानों की तलाश की जा रही है।
Advertisement
Related Post