Download App

Latest News

सबरीमाला GOLD चोरी मामला : एसआईटी के काम में बाधा डाल रहे दो सीनियर आईपीएस, नेता प्रतिपक्ष का बड़ा दावा सर्दियों में हेल्दी स्नैक : भुना मखाना शरीर को देता है गर्माहट और एनर्जी'मुझे तुम पर गर्व है...' : अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने लिखा इमोशनल मैसेज 'पुराने किरदार में लौटना खुद को दोबारा खोजने जैसा' : 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' में वापसी पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकीभारत के खिलाफ बोलने राहुल ने ली सुपारी : बर्लिन में दिए बयान पर भाजपा नेता का हमला, चुघ ने चीन के तारीफ पर भी घेरा

नितिन नबीनः BJP राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पहुंचे अपनी कर्मभूमि : सीनियर नेताओं ने किया भव्य स्वागत, रोड शो में बुलडोजर से फूलों की बारिश

सीनियर नेताओं ने किया भव्य स्वागत, रोड शो में बुलडोजर से फूलों की बारिश
a

admin

Dec 23, 202503:12 PM

पटना। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पटना के बांकीपुर के विधायक नितिन नबीन मंगलवार को पहली बार अपनी कर्मस्थली पटना पहुंचे। जहां स्टेट हैंगर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका भव स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद संजय जायसवाल, मंत्री दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी समेत कई बड़े नेताओं ने नितिन नवीन का स्वागत किया। इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ।

नितिन नबीन एक खुले वाहन पर सवार हुए और उनका रोड शो शुरू हुआ। जिस वाहन पर वे सवार थे, उस पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी मौजूद रहे। उन्होंने राजवंशी नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा की। इस दौरान भाजपा नेता जय श्री राम के नारे लगाते दिखे।

हाथी-घोड़ा और बुलडोजर लेकर नबीन के स्वागत में खड़े रहे भाजपा नेता

इधर, बेली रोड पर भाजपा नेता हाथी-घोड़ा और बुलडोजर लेकर नितिन नबीन के स्वागत में खड़े रहे। यही नहीं बुलडोजर से भाजपा नेताओं ने अपने कार्यकारी अध्यक्ष पर फूलों पर बारिश भी की। एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल ग्राउंड तक बैनर और पोस्टर दिख रहे हैं। हालांकि, इस कार्यक्रम के कारण पटना के बेली रोड, एयरपोर्ट समेत कई इलाकों में जाम की समस्या भी उत्पन्न हो चुकी है।

नितिन नबीन के समर्थन में जमकर लगे नारे

रोड शो में भारत माता की जय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन नबीन के समर्थन में जमकर नारे लगे। प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने मीडिया से कहा, ष्आज का यह दिन भारतीय जनता पार्टी के लिए भी बड़ा है और देश व बिहार के नौजवानों के लिए भी प्रेरणादायक है। आज बिहार के लिए बड़ा दिन है। बिहार में कार्यकारी अध्यक्ष के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है और पार्टी इसे ऐतिहासिक रूप देने के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है।

छोटा सा कार्यकर्ता भी बड़े-बड़े पद पर जा सकता है

भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि यह युग परिवर्तन है। संजय सिंह टाइगर ने कहा कि यह अन्य पार्टियों की तरह नहीं बल्कि अलग तरह की पार्टी है। छोटा सा कार्यकर्ता भी बड़े-बड़े पद पर जा सकता है। नितिन नवीन के नेतृत्व में पार्टी बेहतर आयाम तक पहुँचेगी। मैं उनके कुशल प्रबंधन को जानता हूं। हमारा लक्ष्य है बिहार में भाजपा को 50 फीसदी से अधिक वोट लाना और अधिक ताकतवर बनाना।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
नितिन नबीनः BJP राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पहुंचे अपनी कर्मभूमि : सीनियर नेताओं ने किया भव्य स्वागत, रोड शो में बुलडोजर से फूलों की बारिश