Download App

Latest News

बिहार ऐसे फतह करेंगे पीएम मोदी : युवाओं से संवाद कर दिया जीत का मंत्र, बोले- बिहार की समृद्धि का नया अध्याय लिखेगा यह चुनावमप्र भाजपा: हेमंत की जंबो टीम तैयार : कार्यकारिणी में 25 नेताओं को मिली तवज्जो, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को फिर मिला मौकासीएम मोहन ने बहनों के साथ मनाया भाई दूज का पर्व : बोले- बहनें लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती का हैं समग्र रूप, पुष्प वर्षा कर किया स्वागतमोदीज मिशन : पीएम पर लिखी बुक बायोग्राफी लिस्ट में होगी में शामिल, बडनगर से पीएमओ तक के सफर का जिक्र, कल होगी लान्चमप्र में उत्साह से मना भाई दूज का पर्व : जेलों में बंद भाइयों को टीका लगाने पहुंची बहनें, प्रशासन ने भी किए थे खास इंतजामरोहित ने अर्धशतक ठोंक रच दिया इतिहास : ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे में 1,000 रन का आंकड़ा छूने वाले बने पहले बल्लेबाज, कंगारू भी नहीं कर सके यह कारनामाHealth : सर्दीं के मौसम में लहसुन का सेवन सेहत के लिए है रामबाण, औषधीय गुणों से भरपूर, हृदय रोगों का खतरा भी होता है कम मुंबई क्राइम को बड़ी सफलता : डी कंपनी से जुड़े 256 करोड़ के एमडी ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, कुख्यात तस्कर के करीबी को किया अरेस्ट, दुबई तक फैले थे तारधनतेरस पर यूपीआई का नया रिकार्ड : एक दिन में 1.02 लाख करोड़ हुआ ट्रांजेक्शन, वित्त मंत्री का दावा- खुदरा विक्रेताओं की दीपावली भी रही धमाकेदारमहिला विश्व कप : न्यूजीलैंड ने टास जीतकर भारत को बल्लेबाजी का दिया न्योता, दोनों के लिए करो या मरो की स्थिति

दीपावली से पहले झूमा बाजार : 84 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी ने छुआ 25,781.50 के स्तर को

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 17-10-2025 04:15 PM

अपडेटेड : 17-10-2025 10:52 AM

मुंबई। दीपावली से पहले भारतीय बाजार में हरियाली बरकरार है। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 484.53 अंक या 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,952.19 पर और निफ्टी 124.55 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,709.85 पर था। सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 84,099.53 और निफ्टी ने 25,781.50 का स्तर छुआ, जो कि 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर था।

बाजार की तेजी का नेतृत्व एफएमसीजी शेयरों ने किया। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी ऑटो (0.66 प्रतिशत), निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (0.57 प्रतिशत), निफ्टी प्राइवेट बैंक (0.37 प्रतिशत) और निफ्टी इन्फ्रा (0.36 प्रतिशत) की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी आईटी (1.63 प्रतिशत), निफ्टी पीएसयू बैंक (0.65 प्रतिशत), निफ्टी मेटल (0.85 प्रतिशत) और निफ्टी एनर्जी (0.21 प्रतिशत) की गिरावट के साथ बंद हुआ।

इन बैंकों के सेंसेक्स रहे टाॅप गनर्स

सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, एमएंडएम, भारती एयरटेल, आईटीसी, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और बीईएल टॉप गेनर्स थे। इन्फोसिस, एचसीएल टेक, इटरनल (जोमैटो), टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और एलएंडटी टॉप लूजर्स थे। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 338.90 अंक या 0.57 प्रतशित की गिरावट के साथ 58,902.25 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 9.45 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,122.40 पर था।

52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंचा बाजार

मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि बाजार ने अपनी तेजी को जारी रखा है और 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है, जिसका मुख्य कारण उपभोग केंद्रित शेयरों में बढ़त बने रहना है। बैंकों की आगामी आय और परिसंपत्ति गुणवत्ता पर दबाव कम होने के संकेतों ने समग्र उद्योग जगत में आशावाद को बढ़ावा दिया है। इसके विपरीत, अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली में विवेकाधीन खर्च और बढ़ती परिसंपत्ति गुणवत्ता जोखिमों को लेकर चिंताओं के कारण आईटी सूचकांक दबाव में है।

भातीय शेयर बाजार की शुरुआत हुई थी हरे निशाने पर

उन्होंने आगे कहा कि बढ़ते व्यापार युद्ध और धीमे आर्थिक आंकड़ों जैसे वैश्विक आर्थिक व्यवधानों ने निवेशकों को सर्तक कर दिया है, जिससे वे निवेश में सोने को वरीयता दे रहे हैं, जिसके कारण यह एक नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी। सुबह करीब 9.46 बजे, सेंसेक्स 100.42 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,568.08 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 19.95 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,605.25 पर कारोबार कर रहा था।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder