Latest News
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में हवाला लूट कांड में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपना लिया है। सीएम ने साफ कहा- मध्यप्रदेश में कानून का राज रहेगा। कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिसका असर दिखने लगा है। प्रशासन ने मामले में सख्त एक्शन लेते हुए सीनियर पुलिस अधिकारी एसडीओपी पूजा पांडे समेत कुल 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इतना ही नहीं एसडीओपी पूजा पांडे को अरेस्ट भी कर लिया गया है। उनके साथ एसआई अर्पित भैरम, कांस्टेबल योगेन्द्र, कांस्टेबल नीरज, कांस्टेबल जगदीश पर भी कार्रवाई की गई है। वहीं जिले के बड़े अफसरों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मामले में पांच अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी
इन पर डकैती, अपहरण और आपराधिक षड़यंत्र रचने के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 310(2), 126(2), 140(3) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं करीब पांच अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। ये सभी बर्तन के कारोबार से जुड़े हुए हैं और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, एसडीओपी पूजा पांडेय को जानकारी मिली थी कि एक कार में करीब 3 करोड़ रुपये ले जाए जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ रात करीब डेढ़ बजे सीलादेही में नाका लगाया और कार को रोककर उसमें रखी रकम पुलिस ने अपने कब्जे में लिया, लेकिन इतनी बड़ी राशि सरकारी खजाने में जमा न कराकर आपस में राशि की बंदरबाट कर ली थी।
पुलिसकर्मियों ने कारोबारियों से रकम आपस में बांटने की कही थी बात
इस कार्रवाई के खिलाफ कारोबारी सोहन परमार और उनके साथियों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मियों ने कारोबारियों से हवाला की रकम आपस में बांटने की बात कही थी। इसमें पुलिसकर्मी करीब 1.5 करोड़ रुपये अपने पास रखना चाहते थे यानी आधे पैसे पुलिस और आधे कारोबारी के बीच बांटने का सौदा हुआ। लेकिन बाद में कारोबारियों को कम रकम दी गई। इससे नाराज होकर वे फिर थाने पहुंचे। जब यह मामला मीडिया तक पहुंचा, तो पूरी घटना का पर्दाफाश हो गया।
अब तक ढाई करोड रुपए बरामद
इस पूरे मामले में अब तक करीब ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती हो चुकी है। पुलिस बाकी रकम तलाश कर रह रही है। इस घालमेल में शामिल 11 पुलिस वालों को पहले ही निलंबित किया जा चुका था। इसमें एक एसडीओपी और एक टीआई के नाम भी शामिल हैं वहीं, इस मामले में नागपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले तीन और की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों को जबलपुर लाया गया है जहां पूछताछ चल रही है। इनमें से एक आकाश जैन से करीब एक करोड़ रुपये और अमन गुरनानी से 25 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
Advertisement
Related Post