Latest News

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और सोशल एक्टिविस्ट स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म श्एक्सश् पर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने केजरीवाल पर सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग और विलासिता भरे जीवन का आरोप लगाया।
स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा, दिल्ली का शीश महल खाली होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अब पंजाब में दिल्ली से भी शानदार शीश महल तैयार करवा लिया है। उन्होंने दावा किया कि चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में मुख्यमंत्री कोटे की 2 एकड़ की आलीशान 7 स्टार सरकारी कोठी अब अरविंद केजरीवाल को मिल चुकी है।
एक आदमी की सेवा में लगी पूरी पंजाब सरकार
मालीवाल ने आगे कहा कि केजरीवाल अब सरकारी हेलीकॉप्टर और प्राइवेट जेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, वे अंबाला के लिए घर के सामने से सरकारी हेलीकॉप्टर में बैठे, फिर अंबाला से पंजाब सरकार का प्राइवेट जेट उन्हें पार्टी के काम से गुजरात ले गया। उन्होंने कहा कि पूरी पंजाब सरकार एक आदमी की सेवा में लगी है।
मालीवाल के बयान के बाद सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू
मालीवाल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई यूजर्स ने उनके बयान का समर्थन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब आम लोगों से दूर हो चुकी है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक हमला बताते हुए कहा कि केजरीवाल विरोध के नाम पर पार्टी की साख को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
शीश महल के रेनोवेशन पर खर्च किए थे करोड़ों
बता दें कि दिल्ली में शीश महल विवाद उस समय चर्चा में आया था जब अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने का मामला सामने आया था। उस समय विपक्ष ने इसे लेकर केजरीवाल सरकार पर तीखा प्रहार किया था। अब पंजाब में इसी तरह की सुविधाओं के उपयोग को लेकर फिर से यह मुद्दा गर्म हो गया है। हालांकि, अब तक पंजाब सरकार या आम आदमी पार्टी की ओर से स्वाति मालीवाल के आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
Advertisement

Related Post