Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

यूपी में घने कोहरे का कहर : मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर टकराए कई वाहन, आग लगने से 4 की मौत, दो दर्जन घायल

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर टकराए कई वाहन, आग लगने से 4 की मौत, दो दर्जन घायल
a

admin

Dec 16, 202511:47 AM

मथुरा। उत्तरप्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का कहर देखने को लिमा है। मंगलवार सुबह मथुरा जिले के यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे में आठ बसें और तीन छोटे वाहन आपस में टकरा गए। वाहनों में आग लगने से जहां चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो दर्जन घायल हुए हैं। यह दुर्घटना बलदेव थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 127 के पास हुई.

मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सुबह करीब 4.30 बजे घने कोहरे (कम विजिबिलिटी) के कारण आगरा से नोएडा वाली लेन पर आठ बसें और कई छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 लोग घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद कुछ वाहनों में आग भी लग गई, जिसके जले हुए हिस्से मौके से मिले हैं।

घायलों की स्थिति गंभीर नहीं

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जितने भी घायल हैं, उनमें से कोई गंभीर स्थिति में नहीं है। जितने भी अन्य लोग थे, उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और प्रशासन की ओर से हर जरूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

हादसे का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि जनपद मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

हादसे के समय मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। डीएम, एसएसपी समेत सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए।

बस में आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, पहले एक दुर्घटना हुई, जिसके बाद तीन से छह बसों में आग लग गई। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह हादसे के वक्त सो रहा था। अचानक जोरदार आवाज के साथ आग फैल गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder