Download App

Latest News

सेहत : कहीं आप रेनॉड्स सिंड्रोम के शिकार तो नहीं, सर्द मौसम में ध्यान देना जरूरीमुंबई हवाला रैकेट का भंडाफोड़ : कस्टम्स विभाग ने 2 करोड़ से ज्यादा की करेंसी की जब्त, सरगना के पास मिले नकली नोट, आतंकी फंडिंग की भी आशंकाएशेज सीरीज : पर्थ में इंग्लैंड की करारी हार पर भड़के पूर्व आलराउंटर, बोले- यह सुनते-सुनते थक गया हूं मैंभारत शांति के लिए कठोर, लेकिन... : इंडियन आर्मी के चाणक्य डिफेंस डायलाग में बोली महामहिम, सराहा सेना के योगदान को भी

पराली प्रबंधन का आदर्श माॅडल बना पंजाब का मोगा : शिवराज ने गांव का दौरा कर किसानों से की बात और समझा पराली मैनेजमेंट की बारीकियों को

Featured Image

Author : admin

Published : 27-Nov-2025 04:33 PM

मोगा। पंजाब के मोगा जिले के अंतर्गत आने वाला रणसिंह कलां गांव पराली प्रबंधन में एक आदर्श मॉडल बना है। गांव के किसानों ने पिछले 6 साल से पराली नहीं जलाई है। गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद गांव में जाकर जायजा लिया। उन्होंने किसानों से बातचीत की, ताकि वे सीधी बुवाई, कम खाद का इस्तेमाल और पराली मैनेजमेंट के उनके तरीकों को समझ सकें।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रणसिंह कलां गांव पहुंचने पर किसानों से मुलाकात की। उन्होंने गांव के गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका और बाद में पंचायत सदस्यों और निवासियों के साथ बैठकर पारंपरिक पंजाबी खाना खाया। शिवराज सिंह चौहान ने रणसिंह कलां गांव में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर उनके साथ पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी मौजूद थे।

कृषि मंत्री ने की किसानों की तारीफ

गांवों के किसानों की तारीफ करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यहां के लोगों का प्यार और स्नेह सच में कमाल का है। मक्के की रोटी और सरसों का साग खाकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैं लोगों का सेवक हूं और मैं उन्हें आदर के साथ नमन करता हूं। इसके बाद कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के साथ शिवराज सिंह चैहान खेतों में पहुंचे और फसल के साथ-साथ पराली प्रबंधन की बारीकियों को समझा। इस दौरान, एक किसान गोपाल ने कृषि मंत्री को बताया कि जहां वे डीएपी पहले डेढ़ बोरी डालते थे, अब एक बोरी डाला जाता है और यूरिया भी पहले 3 बोरी डलता था, वो घटकर 2 बोरी हो गया।

शिवराज ने किसानों से किया संवाद

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से संवाद करते हुए घोषणा की कि रणसिंह कलां गांव को मशीनीकरण का केंद्र बनाने की भी जरूरत है, इसके लिए हम पूरी योजना बनाएंगे। उन्होंने कहा, मैं सेवक के नाते पंजाब आया हूं। यह ऐसी पवित्र धरती है, जहां गुरुओं का आशीर्वाद बरसता है। यहां बार-बार आने का मन करता है।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder