Download App

Latest News

सीएम ने देखी ‘चलो जीते हैं’ मूवी : पीएम मोदी के बचपन से है प्रेरित , मोहन ने मुक्त कंठ से की फिल्म की सराहनासीएम ने कटनी को 233 करोड़ की सौगात : बोले- अब कटनी बनेगा कनकपुरी, देश इकोनॉमी में देगा अहम यागदानलक्ष्य भेदने के लिए अनुकूल थी 7 मई की रात : आपरेशन सिंदूर पर बोले सीडीएस, स्कूली बच्चों से संवाद कर फौज में आने किया प्रेरितडांसिंग कॉप कान्स्टेबल लाइन अटैच : महिला के गंभीर आरोप पर हुआ एक्शन, जानें क्या है पूरा मामलादर्शकों को झटका : कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से दीपिका पादुकोण बाहर, मेकर्स ने किया कंफर्मचामोली में कुदरत का सितम : आधी रात बादलने से मबले में समा गए तीन गांव-गौशालाएं और जिंदगियांगोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीदों को सीएम ने किया नमन : पिता-पुत्र की वीरता को भी याद, बोले- वे अपने संस्कारों पर सदैव अडिग रहेAyurveda : पैकेज्ड फूड नहीं, फल हैं असली पावरहाउस! आयुर्वेद से जानें खाने का सही तरीकाआनलाइन डिलीट नहीं हो सकता वोटर का नाम : राहुल ने बनाई गलत धारणा, ईसी ने आरोपों को सिरे से किया खारिजNDA जितना मजबूत होगा, बिहार उतना ही समृद्ध होगा : सासाराम में शाह की हुंकार, लालू फैमिली पर बोला जुबानी हमला

भारत अब भविष्य गढ़ने वाला नेतृत्वकारी राष्ट्र : दीक्षांत समारोह में बोले शुभांशु, मेधावियों को सौंपा नई उड़ान का संकल्प

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 09-09-2025 03:01 PM

अपडेटेड : 09-09-2025 09:31 AM

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) फतह कर स्वदेश लौटे भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मंगलवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। जहां उन्होंने मेधावी छात्रों को नई उड़ान का संकल्प सौंपा। शुभांशु ने कहा कि आसमान कभी सीमा नहीं था- न मेरे लिए, न आपके लिए, न भारत के लिए।

समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मानद डीएससी की उपाधि ग्रहण करते हुए शुभांशु ने छात्रों से कहा कि दीक्षांत कोई अंत नहीं, बल्कि नई उड़ान की शुरुआत है। अब डिग्री से आगे की असली परीक्षा जीवन के फैसले, जिम्मेदारियां और देश की उम्मीदें होंगी। उन्होंने कहा कि आज से आपको कोई टाइम-टेबल फॉलो नहीं करना होगा, न कोई प्रोफेसर याद दिलाएगा। अब खुद सीखना होगा, खुद टेस्ट देना होगा और खुद ही पास करना होगा। आजादी मिली है, लेकिन यह सिर्फ आपके लिए नहीं, बल्कि भारत के लिए भी है। करियर और सपनों की दौड़ में प्रक्रिया का आनंद लेना न भूलें। असफलताओं से सीखें, छोटी-छोटी जीतों का जश्न मनाएं और दोस्तों के साथ हंसना कभी न छोड़ें।

भारत अब पीछे छूटने वाला देश नहीं

शुभांशु ने कहा कि भारत अब पीछे छूटने वाला देश नहीं, बल्कि भविष्य गढ़ने वाला नेतृत्वकारी राष्ट्र हैः जहां 2035 तक अपना अंतरिक्ष स्टेशन और 2040 तक चांद पर भारतीय कदम रखने का लक्ष्य है। इस मौके पर शुभांशु ने मेधावी छात्र-छात्राओं से कहा कि आपके हाथों में जो यह डिग्री है, उसके पीछे आपके माता-पिता की अनगिनत जागी हुई रातें, शिक्षकों का धैर्य और परिवार के त्याग शामिल हैं। यह जीवन का सबसे बड़ा सबक है कि कोई भी अकेले सफल नहीं होता। आज से आपको कोई प्रोफेसर कुछ बताने नहीं आएगाय अब आपको अपनी लाइफ में क्या सीखना है, वह खुद ही सीखना होगा, खुद ही टेस्ट देना होगा, खुद ही उसे पास करना होगा और आगे का निर्णय लेना होगा।

यह आपका लाॅन्च पैड है

उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में जाने के बाद मुझे जैसा अनुभव हुआ था, वैसा ही अनुभव अब आपको यह डिग्री पूरी होने के बाद लाइफ में आगे महसूस होगा। आज भले ही यह आपको आपकी शैक्षिक यात्रा का अंत लगे, पर दीक्षांत समापन नहीं है, यह तो आपका लॉन्च पैड है। अब तक आपकी जिंदगी टाइम-टेबल, उपस्थिति और परीक्षाओं से बंधी थी। कल से न तो कोई प्राध्यापक आपको डेडलाइन याद दिलाएगा और न ही कोई अंकपत्र बताएगा कि आप अच्छे हैं या नहीं। अब प्रतिक्रिया आपको अवसरों, विश्वास और आपके द्वारा किए गए प्रभाव के रूप में मिलेगी। यह उत्साहजनक और चुनौतीपूर्ण भी है।

प्रतीक्षा बर्बादी नहीं, बल्कि तैयारी है

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता रोमांचक है, लेकिन जिम्मेदारी भी साथ लाती है। प्रतीक्षा बर्बादी नहीं, बल्कि तैयारी है। इस विश्वविद्यालय से बाहर निकलते समय, इतनी जल्दी पहुंचने की जल्दी में मत रहिए कि जीना ही भूल जाएं। करियर का पीछा कीजिए, लक्ष्यों का पीछा कीजिए, सपनों का पीछा कीजिए, लेकिन अपने दोस्तों के साथ हंसना मत भूलिए। शुभांशु ने कहा कि आप ऐसे समय में स्नातक हो रहे हैं जब भारत अपनी अंतरिक्ष यात्रा के सबसे रोमांचक चरण में है। हम इसरो के चंद्रयान-3 मिशन से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाले पहले देश बने। मिशन गगनयान भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है। 2035 तक हमारा लक्ष्य है एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन और 2040 तक एक भारतीय का चंद्रमा पर कदम रखना।

यह वह भारत नहीं

शुभांशु ने कहा कि यह वह भारत नहीं है जो पिछड़कर पकड़ने की कोशिश कर रहा था यह वही भारत है जो नेतृत्व कर रहा है, नवाचार कर रहा है और भविष्य को आकार दे रहा है। यह वही भारत है जो आपका इंतजार कर रहा है। शुभांशु ने इस दौरान अपने दो वादों के बारे में बताते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र हमारे विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करने में परिवर्तनकारी शक्ति रखता है। यह सिर्फ सपना नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है जिसे हमें मिलकर निभाना है। दूसरा, भारत का अंतरिक्ष उद्योग अब तेजी से उभर रहा है। कुछ साल पहले तक लगभग नगण्य उपस्थिति थी, और आज लगभग 400 स्टार्टअप्स इसमें काम कर रहे हैं। आने वाले वर्षों में ये संख्या और बढ़ेगी।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder