Download App

Latest News

यह कामयाबी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी : पीएम मोदी ने विश्व कप जीतने पर ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को बधाई दीअलविदा धर्मेन्द्र : हीमैन ने राजनीति के क्षेत्र में भी दर्ज कराई थी अपनी मौजूदगी, पर रास नहीं आई सियासत, भाजपा के टिकट से पहुंचे थे संसदसेहत : सर्दियों के मौसम में शरीर में आते हैं कई बडे बदलाव, दिन में सोना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, जानें और भीदिल्ली में नेशनल स्टाक मार्केट इन्वेस्टमेंट फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ : साइबर सेल ने तीन आरोपियों को दबोचा, लोगों को लालच देकर ठगे 1.6 करोड़ मप्र कांग्रेस में नहीं थम रहा वंशवाद : एक महीने में पार्टी के दो बड़े पदों पर बैठे नेताओं के बेटा-बेटी को मिली तवज्जो, नियुक्ति पर उठ रहे सवालकल सिंध फिर भारत में आ जाए : दिग्गी के पुत्र को रास नहीं आया रक्षा मंत्री का यह बयान, कही यह बात, एसआईआर को लेकर भी भाजपा को घेरा

कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता को लेकर तनातनी : सिद्धारमैया बोले- मैं हाईकमान का फैसला मानने तैयार, अगर वे चाहते हैं तो मैं बना रहूंगा सीएम

Featured Image

Author : admin

Published : 24-Nov-2025 03:00 PM

बेंगलुरु। सत्ता को लेकर कर्नाटक कांग्रेस का अंर्तकलह रोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच तनातनी जोरों पर है। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बडा बयान देते हुए है कि वह हाईकमान जो फैसला करेगा उसको हम मामने के लिए तैयार हैं।

सिद्धारमैया का ये बयान इसलिए अहम हो गए हैं क्योंकि हाल ही में सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि वह पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे और बाकी समय बजट पेश करेंगे। चिक्काबल्लापुर शहर में रिपोर्टरों से बात करते हुए, पावर-शेयरिंग एग्रीमेंट और संभावित लीडरशिप बदलाव के बारे में सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, सभी मामलों पर आखिरी फैसला हाईकमान लेगा। मैं हाईकमान के कहने पर काम करूंगा। अगर वे चाहते हैं कि मैं चीफ मिनिस्टर बना रहूं, तो मैं बना रहूंगा। मैं हाईकमान के कहने पर काम करूंगा।

अब मैं हाईकमान के कहने पर करूंगा

उन्होंने आगे कहा, हम हाईकमान के फैसले को मानेंगे। हमारा अपना हाईकमान है। अगर वह तय करता है कि मुझे बने रहना चाहिए, तो मैं बना रहूंगा। आखिर में, डी.के. शिवकुमार और मुझे दोनों को हाईकमान की बात माननी होगी। उन्होंने कहा, चार-पांच महीने पहले, मैंने कैबिनेट में फेरबदल के बारे में हाईकमान से बात की थी। उन्होंने मुझे तब इसे करने के लिए कहा था। मैंने सुझाव दिया कि फेरबदल से पहले सरकार ढाई साल पूरे कर ले। अब, मैं हाईकमान के कहने पर ही काम करूंगा।

डीके के सवाल पर यह बोले सीएम

जब पूछा गया कि क्या डिप्टी चीफ मिनिस्टर डी.के. शिवकुमार अगले चीफ मिनिस्टर बनेंगे, तो सिद्धारमैया ने जवाब दिया, आप यह क्यों पूछ रहे हैं जब मैंने पहले ही कह दिया है कि मैं हाईकमान का फैसला मानूंगा?

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder