Download App

Latest News

जीएसटी कलेक्शन से भरा सरकार का खजाना : नवंबर महीने में खाते में आए 1.70 लाख करोड़ बेटियों की शिक्षा को लेकर संवेदनशील नहीं सरकार : नाथ का हमला, लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर भी घेराबांग्लादेश : पूर्बांचल प्लॉट घोटाले में हसीना को 5 साल की सजा, बहन रेहाना और ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप भी दोषी कराररायसेन में बड़ा हादसा : बरेली-पिपरिया मार्ग पर बना नयागांव पुल अचानक ढहा, 10 ज्यादा घायल, MPRDC की भी बड़ी लापरवाही आई सामनेअनुपम खेर : दिग्गज अभिनेता ने क्रिएटिविटी का दिलचस्प नमूना किया पेश, सूर्य के साथ तस्वीर कर कही यह बात

मप्र विस का शीत सत्रः दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि : कप सिरप में जान गंवाने वाले मासूमों के लिए लड़े सिंघार, सदन में गूंजा अतिक्रण का मुद्दा

Featured Image

Author : admin

Published : 01-Dec-2025 01:26 PM

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा और 5 दिसंबर तक चलेगा, जो वर्तमान सदन की सातवीं बैठक होगी। यूं तो सत्र पांच दिनों तक चलेगा, लेकिन सदन वास्तव में केवल चार बैठकों में ही कार्य करेगा।

शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में जान गंवाने वालों, छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले के जंगल में नक्सलियों से हुई मुठभेड में शहीद हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा और दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र देओल को सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच टकराव भी देखने को मिला।

नेता प्रतिपक्ष ने की यह मांग

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप से मारे गए बच्चों का भी उल्लेख होना चाहिए। सिंघार ने कहा कि सत्ता पक्ष सत्ता के नशे में चूर है। छिंदवाड़ा मामले में श्रद्धांजलि पर भी दिक्कत हो रही है। यह सरकार की मामले में हुई लारपरवाही का नतीजा है। इंदौर में एमवाय अस्पातल में चूहों के कुतरने से जान गंवाने वाले बच्चों का भी जिक्र होना चाहिए। वहीं मंत्री विश्वास सांरग ने आपत्ति जताई और कहा कि यह कोई ध्यानाकर्षण पर चर्चा नहीं हो रही है।

वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का बयान कार्यवाही से निलंबित हो। इस पर उमंग सिंघार ने कहा कि हम उन्हें मुआवजा दे सकते हैं तो शोक संवेदना प्रकट भी नहीं कर सकते हैं क्या ? यह मानवता का मामला है। सदन में हंगामा होता देख विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन में प्रकिया के अनुसार मुद्दे और मामला उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा समझनी चाहिए, किंतु परन्तु में न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि विषय पर केंद्रित रहें, अनुमति लेकर दूसरे विषय पर आएं। वहीं स्पीकर ने सदन की ओर से शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि दी।

जवाब में बोले विजयवर्गीय- ये बात सही नहीं है

सदन में अतिक्रमण पर भी बहस हुई। नर्मदापुरम और इटारसी में बढ़ते अतिक्रमण पर विधायक सीतासरन शर्मा ने सदन का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जबाव देते हुए कहा कि नर्मदा पुरम में अतिक्रमण की वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया, यह कहना सही नहीं है। नर्मदापुरम में हाथ ठेके के लिए अलग से हॉकर्स बनाया गया है। इन क्षेत्रों में समय-समय पर अतिक्रमण हटाया जाता है। अतिक्रमण हटाने की टीम ने 3 अतिक्रमण पाए हैं। उसको हटाने की कार्रवाई की जा रही है। 180 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गए हैं।

विधायक शैलेंद्र जैन ने भी अतिक्रमण का उठाया मुद्दा

अतिक्रमण की समस्या केवल नर्मदा पुरम की नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश की है। लोगों का मोह अब शहर की तरफ से कम हो रहा है। प्रदीप लारिया ने भी नालों पर अतिक्रमण की बात कही। शहरों के चैक चैराहा पर भी अतिक्रमण हो रहा है, जो एक समस्या बन रही है।

सत्र कम दिनों के होने पर सदन में पक्ष-विपक्ष में टकराव

विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। विधानसभा सत्र छोटा होता जा रहा है। सदन के अंदर विपक्ष ने हंगामा करते हुए सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। कैलाश विजयवर्गीय बोले- सागर में गागर भरना सीखें। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को शांत रहने की बात कही। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 4 दिन में ही 40 दिन का काम करें। आजकल वर्क फ्राम होम चल रहा है।

भंवर सिंह शेखावत ने छोटे सत्र का मुद्दा उठाया

उन्होंने कहा कि सदन की कार्रवाई इतनी छोटी रहेगी तो कैसे काम होगा। अधिकारियों की भूमिका भी खत्म की जा रही है। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सदन में छोटा सत्र होने की बात कही।

प्रश्नकाल में विधायक अभिलाष पांडेय ने युवाओं के रोजगार पर पूछा सवाल

कौशल विकास योजना में कितने युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया? जबलपुर में इस योजना में कितने लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है? मंत्री गौतम टेटवाल ने सवाल का जवाब दिया कि मध्य प्रदेश में अब तक कुल 47856 युवाओं को प्रशिक्षण दिया है। जबलपुर जिले में कुल 1832 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में कुल 34780 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder