Download App

Latest News

डीम्ड यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह में बोले एस जयशंकर : ग्लोबल वर्कफोर्स का इंजन है भारत, गतिशीलता के नए युग को दे रहा आकाररीवा जिले में धान खरीदी की व्यवस्था बेपटरी : कंपकंपाती ठण्ड में तौल के रतगजा कर रहे अन्नताता, अनियमितताओं का भी दावामशहूर मलयालम एक्टर का निधन : श्रीनिवासन लंबे समय से चल रहे थे बीमारी, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांससुलग रहा बांग्लादेश : दंगाइयों ने अब बीएनपी नेता के घर को फूंका, जिंदा जल गई 7 साल की मासूम, तीन गंभीर रूप से झुलसेकिशन-रिंकू की एंट्री, गिल को दिखाया बाहर का रास्ता : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या के हाथों में होगी कमान

मशहूर मलयालम एक्टर का निधन : श्रीनिवासन लंबे समय से चल रहे थे बीमारी, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

श्रीनिवासन लंबे समय से चल रहे थे बीमारी, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
a

admin

Dec 20, 202503:35 PM

चेन्नई। फिल्म जगत के लिए दुखद खबर है। मशहूर मलयालम एक्टर, फिल्ममेकर और राइटर श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। शनिवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता ने आखिरी सांस केरल के एर्नाकुलम जिले के थ्रिप्पुनिथुरा तालुक अस्पताल में ली।

कन्नूर के रहने वाले श्रीनिवासन के परिवार में उनके बेटे, एक्टर और डायरेक्टर विनीत श्रीनिवासन और ध्यान श्रीनिवासन, और उनकी पत्नी विमला हैं। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद, फैंस और इंडस्ट्री के सभी लोग अभिनेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेता की गिनती 90 के दशक के बेहतरीन एक्टर्स और लेखकों में होती है, जिन्होंने शानदार कहानी लेखन के साथ अपनी एक्टिंग से दर्शकों को सालों तक मंत्रमुग्ध करके रखा।

48 साल के लंबे और शानदार फिल्मी करियर में उनके ह्यूमर और समाज को लेकर व्यंग्यात्मक नजरिए को सराहा गया है। उन्होंने समाज की दशा और दिशा देने वाली फिल्मों को भी पर्दे पर उतारा। अभिनेता ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई फिल्मों की भी स्क्रिप्ट लिखी। अभिनेता ने मलयालम फिल्म चिंताविष्ठयाया यामला और 1989 में आई ब्लैक कॉमेडी फिल्म वडाकुनोक्कियंत्रम को डायरेक्ट भी किया, जिन्हें आज भी याद किया जाता है।

आखिरी बार अभिनेता को 15 जून 2025 को रिलीज हुई फिल्म मलयालम कॉमेडी ड्रामा नैंसी रानी में देखा गया था, जिसमें अहाना कृष्णा, अजु वर्गीस और अर्जुन अशोकन लीड रोल में थे। इससे पहले वे 2023 की मलयालम क्राइम-कॉमेडी फिल्म कुरुक्कन में अपने बेटे के साथ दिखे थे।

अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में आई मणिमुजक्कम फिल्म से की थी, जिसमें उन्होंने हैरी नाम के युवक का किरदार निभाया था। जिसके बाद उन्होंने 1980 के दशक तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर मलयालम इंडस्ट्री में नाम कमाया। अभिनेता ने लेखन में भी हाथ आजमाया और साल 1984 में आई ओडारुथमवा अलारियाम की स्क्रिप्टिंग की। अभिनेता को मार्च 2022 में कार्डियक स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने काम से विराम नहीं लिया

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
मशहूर मलयालम एक्टर का निधन : श्रीनिवासन लंबे समय से चल रहे थे बीमारी, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस