Latest News

भोपाल। भोपाल का आरकेडीएफ ग्रुप एक बार फिर सुखियों में आ गया है। डिग्री से जुड़ी कथित गड़बड़ियों के मामले में राजस्थान की एसटीएफ टीम ने ग्रुप के भोपाल स्थित तीन ठिकानों पर रेड मारी है। जो खबर लिखे जाने तक जारी रही। एसटीएफ की टीम ने संबंधित रिकॉर्ड और फाइलों की गहन पड़ताल कर रही है। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की ओर से की जा रही जांच के तहत की जा रही है।
डिग्री गड़बड़ी मामले में मारा छापा
बताया जा रहा है कि मामला विश्वविद्यालय में डिग्री से जुड़ी कथित गड़बड़ियों से संबंधित है। इसी मामले में दस्तावेजों की जांच और आवश्यक साक्ष्य जुटाने के लिए एसटीएफ की टीम भोपाल पहुंची है। कार्रवाई के दौरान संबंधित रिकॉर्ड और फाइलों की गहन पड़ताल की जा रही है।
बड़े खुलासे होने की संभावना
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान पुलिस और एसटीएफ की टीमें समन्वय के साथ जांच को आगे बढ़ा रही हैं। फिलहाल अधिकारियों की ओर से इस मामले में आधिकारिक तौर पर विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन जांच प्रक्रिया जारी है और आने वाले समय में बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
Advertisement
