Download App

Latest News

सीधी की पंजा दरी को मिलेगी ग्लोबल पहचान : सीएम मोहन ने किया ऐलान, बहरी के नया काॅलेज खोलने की घोषणादिल्लीवासियों को प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत : रिमझिम बारिश के बाद खतरनाक स्तर पर पहुंचा एक्यूआई, ठंड और कोहरे ने भी बढ़ाई मुश्किलेंWPL 2026 में आज डबल हैडर : UP वॉरियर्ज और GT के बीच होगा पहला मुकाबला, शाम को आमने-सामने होंगे एमआई-डीसीबंगाल एसआईआर : I-पैक स्टाफ को डेटा-एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति पर ईसी सख्त, कर्मचारियों के बैकग्राउंड की दोबारा होगी जांचमप्र सरकार ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में उठाया मजबूत कदम : मेडिसिन जांच के लिए सूबे की तीन प्रयोगशालाओं को मिला सर्टिफिकेटहम रूस या को चीन ग्रीनलैंड में नहीं बनने देंगे पड़ोंसी : ट्रंप ने दी सख्त चेतावनी- अगर बात नहीं बनी तो खुले हैं दूसरे हैं विकल्पमप्र के पूर्व गृह मंत्री की बेटी की सड़क हादसे में मौत : रातामंडल क्षेत्र में बेकाबू कार घुसी ट्रक में, दो और युवाओं की गई जान, एक गंभीर घायल

जेएनयू में मोदी-शाह के खिलाफ लगे आपत्तिजनक नारे : उमर-शरजील को जमानत न मिलने बौखलाए छात्र, आधी रात कैंपस में किया प्रदर्शन

उमर-शरजील को जमानत न मिलने बौखलाए छात्र, आधी रात कैंपस में किया प्रदर्शन
a

admin

Jan 06, 202601:29 PM

नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में सोमवार रात पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कब्र खुदेगी जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए गए। यह घटना 5 जनवरी 2020 को जेएनयू परिसर में छात्रों पर हुए हमले की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई।

जेएनयू छात्र संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने शरजील इमाम और उमर खालिद को जमानत न मिलने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक और विवादित नारे लगाए गए। विवादित नारेबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद साबरमती हॉस्टल के बाहर यह प्रदर्शन किया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह बोलीं स्टूडेंट्स यूनियन की प्रेसिडेंट

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन की प्रेसिडेंट अदिति मिश्रा ने कहा कि हर साल, स्टूडेंट्स 5 जनवरी, 2020 को कैंपस में हुई हिंसा की निंदा करने के लिए विरोध प्रदर्शन करते हैं। मिश्रा ने बताया, विरोध प्रदर्शन में लगाए गए सभी नारे वैचारिक थे और किसी पर भी व्यक्तिगत हमला नहीं करते थे। वे किसी खास व्यक्ति के लिए नहीं थे।

यह उनकी छटपटाह हैः मंत्री कपिल मिश्रा

इस मामले में पर सियासत भी शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, बात जेएनयू की नहीं है, कुछ लोग हैं जो इस प्रकार के देश विरोधी, धर्म विरोधी नारे लगाते हैं। ये अफजल गुरू के लिए भी नारे लगाते हैं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ, आतंकियों के समर्थन में, नक्सलियों के समर्थन में नारे लगाते हैं लेकिन कुल मिलाकर इनके नारे बस नारे तक ही सीमित हैं। जहां नक्सलवादी होते थे वहां नक्सलवादी खत्म हो गए हैं, जहां आतंकवादी होते थे वहां आतंकवादी खत्म हो गए हैं और जिन लोगों ने दिल्ली के खिलाफ साजिश रची उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, तो यह बस उनकी छटपटाहट है।

कोई भी सुप्रीम कोर्ट से ऊपर नहीं है: अरविंद सिंह लवली

भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा, श्इस देश में कोई भी सुप्रीम कोर्ट से ऊपर नहीं है। इस देश में न्याय व्यवस्था से ऊपर कुछ भी नहीं है, और सरकार भी इसका पालन करने के लिए बाध्य है। इस तरह से उस न्याय का विरोध करना और सिर्फ राजनीति करना, इसका मतलब है कि आप देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं। मैं ऐसे लोगों की निंदा करता हूं जो इस देश को टुकड़ों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, भाजपा नेता करनैल सिंह ने कहा, ये शरारती तत्व देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारा देश कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है। ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। उधर, भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा, ये जो देश विरोधी कार्य कर रहे हैं, उनपर नकेल कसने का समय आ गया है। मुझे लगता है कि दिल्ली पुलिस इसपर सख्त कार्रवाई करेगी।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder