Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

राम मंदिर भव्य ध्वजारोहण समारोह : आज शाम से भक्तों के लिए बंद हो जाएंगे प्रभू के दर्शन, पीएम मोदी शिखर पर फहराएंगे भगवा ध्वज

आज शाम से भक्तों के लिए बंद हो जाएंगे प्रभू के दर्शन, पीएम मोदी शिखर पर फहराएंगे भगवा ध्वज
a

admin

Nov 24, 202511:59 AM

अयोध्या । अयोध्या में दिव्य राम मंदिर में कल मंगलवार को भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर के शिखर पर भव्य ध्वजा फहराएंगे। कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों के चलते सोमवार शाम से राम मंदिर में राम लला के दर्शन भक्तों के लिए बंद रहेंगे।

ध्वजारोहण समारोह को देखते हुए सड़कों को लाइट और बैनर से सजाया जा रहा है। शहर के खास पॉइंट्स पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। मंदिर परिसर के आसपास का स्पिरिचुअल माहौल जश्न की गहरी भावना दिखाता है। बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले फूल-माला बेचने वाले नरेश कुमार ने कहा कि मंदिर बनने से उनकी रोजी-रोटी पूरी तरह बदल गई।

बदल गई अयोध्या, बोले फूल विक्रेता

उन्होंने कहा कि जब से राम मंदिर बना है, 99 प्रतिशत बदलाव आया है। हमारी बिक्री बहुत बढ़ गई है। हर दिन हम 2-3 क्विंटल माला बेचते हैं। मैं अब हर महीने लगभग 50,000-60,000 रुपए कमाता हूं। मंदिर के बनने से मिली स्थिरता की वजह से उनका परिवार अयोध्या में बस गया है। अगर पीएम मोदी ने यह मुमकिन नहीं किया होता, तो हम आज यहां नहीं होते। अयोध्या में 35 साल से काम कर रहे एक और फूल बेचने वाले संजय ने भी यही बात कही। उन्होंने कहा कि अयोध्या पूरी तरह बदल गई है। यहां का विकास बेमिसाल है। उन्होंने तीर्थयात्रियों के लगातार आने-जाने को लोकल व्यापारियों के लिए एक आशीर्वाद बताया।

आध्यात्मिक गुरुओं ने कार्यक्रम के महत्व पूर दिया जोर

आध्यात्मिक गुरुओं ने भी इस कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया है। तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंस आचार्य जी महाराज ने कहा कि इस समारोह का सभ्यता के लिए बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी युगपुरुष हैं। उन्होंने न सिर्फ अयोध्या की खूबसूरती बढ़ाई है, बल्कि उसे त्रेता युग जैसा रूप दिया है। आज जो लोग आते हैं, वे बदलाव को साफ महसूस कर सकते हैं। वेदों और पुराणों में जिस तरह अयोध्या धाम का वर्णन किया गया है, वह फिर से हकीकत बन रहा है।

जैसे-जैसे अयोध्या 25 नवंबर का इंतजार कर रहा है, मंदिरों का शहर सचमुच और सांकेतिक रूप से रोशन है, जो ऐतिहासिक राम मंदिर के आस-पास के सांस्कृतिक पुनरुत्थान और आर्थिक तरक्की को दिखाता है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder