Latest News
पीएम मोदी आज सीजी के 22 नेताओं के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग : फोकस रहेगा इन मुदृदों पर, बैठक में शिकरत करेंगे राज्य के दिग्गज
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के 22 सीनियर भाजपा नेताओं के साथ एक अहम बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और विकासात्मक खाके की समीक्षा करना है, विशेष रूप से हालिया चुनावी प्रदर्शन और राज्य की बदलती राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए। यह बैठक राज्य में पार्टी के नेतृत्व और समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी नेताओं से फीडबैक लेंगे और पार्टी की आगामी रणनीतियों के लिए मार्गदर्शन भी देंगे, ताकि आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए भाजपा अपनी स्थिति और मजबूत कर सके। सूत्रों की मानें तो यह बैठक क्षेत्रीय नेतृत्व को सक्रिय करने, जनता से सीधा जुड़ाव बढ़ाने और अनुभवी नेतृत्व के जरिए सुशासन सुनिश्चित करने पर केंद्रित होगी।
सीएम यास और रमन सिंह भी बैठक में होंगे शामिल
बैठक में छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे, जिनमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रमुख हैं। वे पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी बैठक में शामिल होंगे, जो तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और पार्टी की रणनीति गढ़ने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। वहीं अन्य प्रमुख नेताओं में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अमर अग्रवाल शामिल हैं।
बैठक में यह भी रहेंगे मौजूद
इसके अलावा, पूर्व सांसद अशोक शर्मा, पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने और पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल भी इस संवाद का हिस्सा होंगे। साथ ही, बैठक में संगठनात्मक मजबूती, जनकल्याणकारी योजनाओं और राज्य व केंद्र सरकार के विजन को एक दिशा में समन्वित करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
Advertisement
Related Post