Download App

Latest News

गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक परंपरा : राष्ट्रीय ध्वज को दी जाती है 21 तोपों की सलामी, 105 मिमी स्वदेशी लाइट फील्ड गन का होता है इस्तेमालकमजोर वर्गों के हित में मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, : एमएसएमई सेक्टर को राहत देने सिडबी को 5,000 करोड़ की मदद को भी दी मंजूरी प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश : ग्रामीणों की सूझबूझ से बची पायलटों की जान, तालाब में गिरा था दुर्घटनाग्रस्त विमानपंजाब पुलिस को बड़ी सफलता : पाक पोषित अवैध हथियारों के नेटवर्क को किया ध्वस्त, हाथ लगा हथियारों को जखीरा, दो धराएस्वास्थ्य : हर बीमारी का इलाज आयुर्वेदिक औषधीय गोंद, जानें कब किसका करें सेवन

प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश : ग्रामीणों की सूझबूझ से बची पायलटों की जान, तालाब में गिरा था दुर्घटनाग्रस्त विमान

ग्रामीणों की सूझबूझ से बची पायलटों की जान, तालाब में गिरा था दुर्घटनाग्रस्त विमान
a

admin

Jan 21, 202601:48 PM

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां के सिविल लाइंस क्षेत्र में केपी कॉलेज के भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर शहर के बीचों-बीच एक तालाब में गिर गया। राहत की बात यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई।

अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई देने के बाद स्थानीय लोगों ने अपनी सूझबूझ से विमान में फंसे दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बाहर निकाले गए पायलट सेना की वर्दी में थे। कुछ ही देर में सेना के कई और हेलीकॉप्टर बचाव के लिए पहुंच गए। कई जवान पैराशूट के माध्यम से तालाब में उतरे। हालांकि तालाब की गहराई अधिक नहीं थी, लेकिन उसमें भारी मात्रा में जलकुंभ (पानी में उगने वाली वनस्पति) मौजूद था, जिसने बचाव कार्य को थोड़ा चुनौतीपूर्ण बना दिया।

उड़ान भरने के कुछ ही देर में बिगड़ गया संतुलन

चश्मदीदों के मुताबिक, विमान उड़ान भरते समय सामान्य स्थिति में था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी से नीचे आकर तालाब में गिर पड़ा। हादसे की आवाज सुनकर सैकड़ों स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बिना किसी देरी के बचाव कार्य शुरू किया और विमान में फंसे दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। दोनों पायलटों को किसी भी गंभीर चोट का सामना नहीं करना पड़ा है, जो राहत की बात है।

विमान को निकालने में जुटी रेस्क्यू टीम

चश्मदीद पदम सिंह ने बताया, हम लोग स्कूल कैंपस में थे, तभी रॉकेट जैसी आवाज आई। आवाज सुनकर दौड़कर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग दलदल में फंसे थे। हम लोग तालाब में कूद गए और 3 लोगों को बाहर निकाला। अब मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम विमान को तालाब से निकालने की कोशिश कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य मौके पर पहुंच गए हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder