Download App

Latest News

मप्र की 5 प्राचीन शिल्प काला मिला जीआई टैग : पद्मश्री ने बताया गर्व का पल, मंत्री ने मोहन का जताया आभारपाकिस्तान में दमनकारी अभियानों का शोर पहुंचा अमेरिका तक : 42 अमेरिकी सांसदों ने रुबियो को चिट्ठी लिख कड़े कदम उठाने की मांगभोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी का नया रोमांटिक सांग रिलीज : ऑनस्क्रीन पत्नी पर दिल खोलकर प्यार लुटाते दिखे निरहुआ मै टाॅस हारने के लिए कोस रहा हूं खुद को : साउथ अफ्रीका से मात खाकर बोले भारतीय कप्तान, भारी ओस के चलते गेंदबाजी हो गई थी मुश्किल

संसद का शीत सत्र : नियम 267 के तहत चर्चा की मांग पर पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक, आमने-सामने हुए नड्डा और खड़गे

Featured Image

Author : Ganesh Sir

Published : 04-Dec-2025 12:58 PM

नई दिल्ली। के शीतकालीन सत्र के चैथे दिन यानि गुरुवार को राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा की मांग को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर तुरंत चर्चा न होने को लेकर गहरी आपत्ति जताई और कहा कि सरकार लगातार संवेदनशील विषयों को टाल रही है।

वहीं, सरकार की ओर से सदन के नेता जे. पी. नड्डा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सरकार ने कभी भी किसी बहस से बचने की कोशिश नहीं की है। राज्यसभा के सभापति ने नियम 267 के अंतर्गत दिए गए नोटिस को अस्वीकार किया और इस संबंध में अपने तर्क भी प्रस्तुत किए।

खड़गे ने यह भी लगाया आरोप

इसपर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें न प्रश्न मिलते हैं, न शॉर्ट नोटिस, न तत्काल चर्चा। नियम 267 के तहत चर्चा की अनुमति मांगते हुए खड़गे ने कहा कि हम यह इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हमें न शॉर्ट ड्यूरेशन डिस्कशन का मौका मिलता है, न शॉर्ट नोटिस क्वेश्चन। जब हम कोई महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हैं, सरकार उसे तुरंत चर्चा के लायक नहीं मानती। सरकार संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा टालती रहती है। इसलिए सदन के सदस्य मजबूर होकर 267 का सहारा लेते हैं।

राज्यसभा में ऐसा प्रावधान क्यों नहीं खड़गे ने पूछा

उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में तत्काल चर्चा की व्यवस्था है, लेकिन राज्यसभा में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास सिर्फ नियम 267 एक हथियार है। अगर आप वह भी छीन लेंगे तो हम क्या करें। खड़गे ने कहा कि यह नियम लागू ही नहीं हो ऐसा संकेत दिया जा रहा है, जो ठीक नहीं है।

नियम को लेकर सभापति से यह बोले खड़गे

खड़गे ने सभापति से अपील की कि महत्वपूर्ण विषयों पर दिए गए 267 के सब नोटिसों को खारिज न किया जाए। राज्यसभा के सभापति ने खड़गे की आपत्तियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कार्य कोई उनके द्वारा व केवल अभी नहीं किया गया है। यह व्यवस्था पहले से सदन द्वारा अपनाई जा चुकी है। इस पर खड़गे ने कहा कि आप चाहें तो नियम को निलंबित कर सकते हैं।

खड़गे के आरोपों पर नड्डा ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

खड़गे ने कहा कि सर, आप नियम हटा भी सकते हैं, निलंबित भी कर सकते हैं और चर्चा का रास्ता खोल सकते हैं। वहीं सदन के नेता जे.पी. नड्डा ने खड़गे के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार चर्चा से बच रही है। यह बिलकुल गलत है। जो-जो चर्चा आपने मांगी, सरकार ने समय दिया और पिछले सत्र में भी विस्तार से बहस हुई। यह धारणा न बने कि सरकार किसी विषय से भाग रही है। हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं।”

जानें नियम 267 के बारे में

नड्डा ने सदन को यह भी बताया कि सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ है कि ‘वंदे मातरम’ और ‘चुनाव सुधार’ चर्चा कराई जाएगी। गौरतलब है कि नियम 267 के तहत कोई भी सदस्य सदन की पूरी कार्यसूची स्थगित कर किसी अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग कर सकता है। यह विशेषाधिकार बहुत कम मामलों में स्वीकार किया जाता है, क्योंकि इससे पूरे दिन की नियमित कार्यवाही रुक जाती है।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder