Download App

Latest News

रिपोर्ट में दावा : भारतीय कंपनियों का मजबूत प्रदर्शन, अगले 12 महीनों में 29,000 के स्तर को छू सकता है निफ्टीमप्र के लिए यह गर्व का क्षण : सीएम ने इंटर स्टेट चैलेंजर्स-जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का किया शुभारंभ, कही यह बातधरम जी आप हमारे साथ थे और हैं : दिग्गज अभिनेत्री ने हीमैन की फोटो शेयर कर ऐसे दी श्रद्धांजलिमप्र बनेगा खनिज आधारित आर्थिक विकास का केंद्र : रेयर अर्थ मिनरल की खोज हुई तेज, IISER ने शुरू किया परीक्षणछत्तीसगढ़: जांजगीर चांपा में स्काॅर्पियों-ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत : 5 बरातियों की मौत, तीन गंभीर घायल, लोगों को निकालने करी पड़ी मशक्कत

वीआईटी यूनिवर्सिटी: साफ पानी के लिए मोहताज छात्रों का फूटा गुस्सा : आधी रात परिसर में जमकर मचाया उत्पात, कई इमारतों में की तोड़फोड़ और आगजनी

Featured Image

Author : admin

Published : 26-Nov-2025 04:22 PM

भोपाल। राजधानी भोपाल के करीब भोपाल-इंदौर मार्ग पर सीहोर के वीआईटी यूनिर्सिटी में पीलिया फैलने की खबर के बाद छात्र गुस्से में आ गए और उन्होंने तोड़फोड़ करने के साथ आगजनी भी की है। जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र व्यवस्थाओं को लेकर लंबे अरसे से नाराज चल रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि लगातार समस्याओं से अवगत कराए जाने के बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता।

इतना ही नहीं, साफ स्वच्छ पानी न मिलने से कई छात्र पीलिया से ग्रसित हो गए हैं। उस पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद नाराज छात्रों का मंगलवार की देर रात को गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर की कई इमारतों में तोड़फोड़ शुरू कर दी तथा आगजनी भी की। इसके बाद सुरक्षा कर्मचारियों ने छात्रों के साथ मारपीट भी कीय हालात बिगड़े तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस से भी दो-दो हाथ करने तैयार हुए छात्र

पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र उससे भी दो-दो हाथ करने को तैयार हो गए। बाद में बड़ी तादाद में पुलिस बल बुलाया गया और विश्वविद्यालय में तैनात किया गया है। दूसरी ओर बड़ी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय छोड़कर अपने-अपने घरों को जा रहे हैं। बुधवार को स्थिति काबू में है और सुरक्षा बल उपद्रवी छात्रों पर नजर रखे हुए हैं।

पीसीसी चीफ ने हालातों पर जताई चिंता, सरकार को भी घेरा

कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन हालातों पर चिंता जताते हुए कहा है कि प्रदेश के बड़े शिक्षण संस्थान वीआईटी में व्यापक स्तर पर पीलिया फैल गया है। भोपाल सहित आष्टा और सीहोर के अस्पतालों में विद्यार्थी भारी संख्या में भर्ती हैं। कई बच्चों के गंभीर होने का भी समाचार है।

उन्होंने आगे कहा कि यह शिक्षण संस्थान के साथ सरकार और सिस्टम की भी नाकामी है। मोटी फीस लेकर भी यदि संस्थान बच्चों को बेसिक सुविधाएं, स्वच्छ पानी और शुद्ध भोजन उपलब्ध नहीं करा सके, तो यह अपराध माना जाना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार बच्चों की आवाज को दबाना चाहती है। कांग्रेस न्याय की लड़ाई बच्चों को साथ लेकर लड़ेगी। हम अपने भविष्य को जाया नहीं होने देंगे।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder