Download App

Latest News

देश के अच्छे विभागों में मप्र का वन विभाग : सीएम मोहन का दावा, सूबे के पर्यटन बनेंगे रोजगार का जरिया MP news : मोहन के मंत्री ने नैतिक शिक्षा और चरित्र निर्माण पर ऐसे दिया उदाहरण'मर्दानी-3' पब्लिक रिव्यू : बेहतरीन एक्टिंग और कहानी ने जीता दिल, दर्शकों ने बताया 'वन टाइम वॉच'बुंदेलखंड की धरती पर भव्य और ऐतिहासिक होगा नोहलेश्वर महोत्सव : सीएम 11 को करेंगे 5 दिवसीय आयोजन का आगाज, ख्यातनाम हस्तियां देंगी प्रस्तुतिपेट, त्वचा और जोड़ों के लिए फायदेमंद वरुण मुद्रा : जानें अभ्यास से क्या परिवर्तन आते हैंऑस्ट्रेलियन ओपन : ओलिविया गैडेकी और जॉन पीयर्स ने जीता Mixed doubles का खिताब, फ्रेंच जोड़ी को ऐसे दी करारी शिकस्त

केरल विधानसभा चुनाव : कांग्रेस के लिए फ्रंटफुट पर बैटिंग करेंगा यह दिग्गज, शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद हुए दूर गिले-शिकवे

कांग्रेस के लिए फ्रंटफुट पर बैटिंग करेंगा यह दिग्गज, शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद हुए दूर गिले-शिकवे
a

admin

Jan 30, 202601:21 PM

तिरुवनंतपुरम (केरल)। तिरुवनंतपुरम सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर व पार्टी आलाकमान के बीच सबकुछ सामान्य हो गया है। गुरुवार शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस बैठक के बाद थरूर ने पार्टी नेतृत्व से मुलाकात पर खुशी जताई। साथ ही चर्चा को बहुत अच्छा और सकारात्मक करार दिया। ऐसे में उन सभी अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग गया, जिसमें उनके पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच अब केरल चुनाव में थरूर की भूमिका को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है।

केरल में विपक्ष के नेता का थरूर पर बयान

तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने बताया कि वह कोच्चि में राहुल गांधी के साथ एक मीटिंग में भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि शशि थरूर केरल में चुनावों के लिए यूडीएफ कैंपेन में सबसे आगे रहेंगे। वह चुनावों के लिए केरल में अधिक सक्रिय रहेंगे। सतीशन ने आगे कहा कि हम उन्हें राज्य की सभी 140 सीटों पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।

दिल्ली में मुलाकात के बाद क्या बोले थरूर?

वहीं दिल्ली से केरल पहुंचे शशि थरूर ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, श्मैं इसे एक सकारात्मक तरीके से देखता हूं कि सभी मुद्दों पर बहुत अच्छे माहौल में और मिलजुलकर बातचीत करने का मौका मिला, और यह किसी भी पार्टी के लिए बहुत जरूरी है। हम सब साथ काम करने वाले साथी हैं। ये मेरे दो नेता हैं, एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष और दूसरी तरफ संसद के मेरे अपने सदन, लोकसभा में विपक्ष के नेता। बहुत ही अच्छी और केंद्रीत बातचीत करने का मौका मिलना अच्छा रहा। हम सब मिलकर बहुत ही पॉजिटिव तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।ष्

पार्टी की बैठकों से बना ली थी दूरी!

दरअसल, शशि थरूर पार्टी नेतृत्व से पिछले काफी दिनों से नाराज चल रहे थे। इतना ही नहीं उनकी नाराजगी इस कदम थी कि वो पार्टी आलाकमान की बैठकों में शामिल नहीं हुए। चाहे वो राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली बैठक हो या फिर सोनिया गांधी की बैठक। हालांकि बैठकों में शामिल ना होने पर थरूर ने कभी व्यक्तिगत तो कभी किसी और कार्यक्रम की व्यस्तता का हवाला दिया, लेकिन उनको लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि वो पाला बदल सकते हैं। लेकिन अब दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद सबकुछ पहले की तरह सामान्य होने का दावा किया गया है।

माकपा के साथ बातचीत की आई थी खबरें

इतना ही नहीं कांग्रेस की बैठक से गायब रहने के बाद ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि शशि थरूर माकपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस पर कांग्रेस नेता ने टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि दुबई की यात्रा के दौरान ऐसी खबरें देखीं, लेकिन विदेश में रहते हुए ऐसे मामलों पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
केरल विधानसभा चुनाव : कांग्रेस के लिए फ्रंटफुट पर बैटिंग करेंगा यह दिग्गज, शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद हुए दूर गिले-शिकवे