Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

चामोली में कुदरत का सितम : आधी रात बादलने से मबले में समा गए तीन गांव-गौशालाएं और जिंदगियां

 आधी रात बादलने से मबले में समा गए तीन गांव-गौशालाएं और जिंदगियां
a

admin

Sep 18, 202506:17 PM

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर में कुदरत ने एक बार फिर सितम ढाया है। यहां पर बुधवार देर रात बादल फटने और भारी बारशि से से भारी तबाही हुई है। कुदरत के इस कहर में तीन गांवों में घर, गौशालाएं, और जिंदगियां मलबे में समा गईं। अब तक एक दर्जन लोगों के लापता होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 30 से अधिक भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों का मलबे में दबे लोगों को ढूंढने का अभियान जारी है।

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बुधवार रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इस घटना में करीब 12 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है और यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इसके अलावा, कई घरों को भारी नुकसान भी पहुंचा है।

सड़क को खोलने का काम जारी

उन्होंने कहा, आपदा के बाद सड़क को खोलने का काम तेजी से किया जा रहा है। मौके पर जिला प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

200 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

200 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। घाट तहसील के नंदानगर क्षेत्र में बुधवार देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। आपदा में अब तक 12 लोगों के लापता होने की सूचना है। इसमें सबसे अधिक प्रभावित ग्राम कुंतरी लगा फाली है, जहां 8 लोग लापता हैं और 15 से 20 भवन व गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। रात तीन बजे के करीब भारी बारिश के बीच लोगों के घरों पर मलबा आ गिरा।

दो महिलाओं और एक बच्चे को मलबे से निकाला

दो महिलाओं और एक बच्चे को पुलिस व डीडीआरएफ की टीमों ने मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला। इन घायलों को नंदानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। करीब 200 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं, ग्राम कुंतरी लगा सरपाणी में भी दो लोग लापता हैं और दो भवन ध्वस्त हुए हैं। यहां भी रेस्क्यू टीमों ने 100 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला। ग्राम धुर्मा में मोक्ष नदी उफान पर आ गई, जिससे दो लोग लापता हैं और करीब 10 मकानों को नुकसान पहुंचा है।

ये हैं लापता

बता दें कि चमोली के नंदानगर में कुल 12 लोगों के लापता होने की सूचना है, जिसमें ग्राम कुंतरी लगा फाली के कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह (42 वर्षीय), कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38 वर्षीय), विकास, विशाल, नरेंद्र सिंह, जगदंबा प्रसाद, भागा देवी और देवेश्वरी देवी शामिल हैं। इसके अलावा, धुरमा गांव के लापता लोगों में गुमान सिंह और ममता देवी शामिल हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder